ब्रेकफास्ट में आजमाए 'एग सैंडविच', दिनभर रखेगा आपको एक्टिव #Recipe

By: Ankur Thu, 29 Aug 2019 11:37:40

ब्रेकफास्ट में आजमाए 'एग सैंडविच', दिनभर रखेगा आपको एक्टिव #Recipe

आपने यह तो सुना ही होगा कि पूरे दिन की एनर्जी पाने के लिए ब्रेकफास्ट करना जरूरी होता हैं। अब जब ब्रेकफास्ट इतना जरूरी होता हैं तो चाहत होती हैं कि यह स्वादिष्ट हो और हेल्दी हो ताकि आप पूरे दिन एक्टिव रह सकें। इसलिए आज हम आपके लिए 'एग सैंडविच' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं ताकि आपको अच्छा ब्रेकफास्ट मिल सकें। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

ब्राउन ब्रेड - 6
उबले अंडे - 6 (दो भागों में कटे हुए)
बारीक कटा प्याज - 1/2 कप
बारीक कटी हरी मिर्च - 2
नमक - स्वादानुसार

egg sandwich recipe,recipe,special recipe,breakfast recipe,healthy recipe ,एग सैंडविच रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट रेसिपी, हेल्दी रेसिपी

बनाने की विधि

- ब्रेड को अच्छे से सेंक लें मक्खन में।
- अब कटे हुए उबले अंडे ब्रेड पर रखें।
- इसके ऊपर हरी मिर्च, जीरा पाउडर बारीक कटा प्याज और नमक डालें।
- ब्रेड की दूसरी स्लाइस इसके ऊपर रखें।
- आप चाहें तो अंडे के ऊपर खीरा, टमाटर भी गोल-गोल काटकर लगा सकते हैं।
- टमैटो केचअप के साथ सैंडविच सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com