Summer Special : गर्मियों में सेहत बनाएगा यह डिटॉक्स वॉटर #Recipe

By: Ankur Sat, 30 May 2020 2:43:02

Summer Special : गर्मियों में  सेहत बनाएगा यह डिटॉक्स वॉटर #Recipe

गर्मियों के इस मौसम में कई तरह के बैक्टीरिया और विषाणु पनपने लगते हैं इन्हें शरीर से बाहर निकालना बहुत जरूरी हैं अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं। इसमें आपके लिए मददगार साबित होता हैं डिटॉक्स वॉटर जो आपके इस काम को आसान बनाता हैं। तो आइये जानते हैं कैसे बनाया जाए डिटॉक्स वॉटर।

आवश्यक सामग्री

संतरे के टुकड़े - 4 से 5
नींबू के टुकड़े - छोटे-छोटे 2 से 3
पाइनएप्पल के टुकड़े - 10
ककड़ी के टुकड़े - 5
ताजा अदरक के टुकड़े - 3 - 4 बारीक
पुदीने की पत्तियां - 7- 8
बर्फ - जरूरत अनुसार
पानी या सोडा - 2 गिलास

detox water recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,summer special ,डिटॉक्स वॉटर रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, समर स्पेशल

बनाने की विधि

Detox Water बनाने के लिए आपको कुछ खास नहीं करना, बस संतरे और नींबू के बीज निकालकर इन्हें जग में थोड़ा मसल लेना है। साथ ही आप पुदीने की पत्तियां भी डाल लें। मसलने के बाद बाकी बची सार सामग्री भी डाल दीजिए। चम्मच के साथ अच्छी तरह हिलाने के बाद फ्रिज में इसे 30 मिनट के लिए रख दें। उसके बाद इस पानी का सेवन करें। अगर सोडा डालना चाहते हैं तो आधा गिलास पानी का डालकर फ्रिज में रख दें। पीने के समय सोडा डालकर डिटॉक्स ड्रिंक का मजा लें। चाहें तो थोड़ा काला नमक भी आप ऐड कर सकते हैं। आप इस पानी में चाहें तो अपने कोई भी 2-3 फ्रूट्स और भी डाल सकते हैं। जैसे तरबूज, अंगूर, कीवी इत्यादि।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com