Summer Special : गर्मियों में बेहतरीन स्वाद देगी 'दही भल्ला चाट' #Recipe
By: Ankur Wed, 03 June 2020 12:18:48
गर्मियों का मौसम जारी हैं और लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में बच्चे घर पर ही और उनका दिल लगे रखने के लिए घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'दही भल्ला चाट' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो गर्मियों में बेहतरीन स्वाद देती हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
उड़द दाल - 4 कप
नमक - 2+1/2 टीस्पून
लाल मिर्च - 1 टीस्पून
चिरौंजी - 2 टीस्पून
किशमिश - 1 टीस्पून
हींग - 1/2 टीस्पून
पानी - 1 टीस्पून
दही - 1 कप
जीरा पाउडर - 1 टीस्पून
इमली की चटनी - 6 टीस्पून
पुदीने की चटनी - 6 टीस्पून
बूंदी और अनार - गार्निश के लिए
बनाने की विधि
- सबसे पहले दाल को अच्छे से साफ कर 7-8 घंटे या रातभर भिगो कर रखें।
- तय समय के बाद दाल से पानी निकाल कर उसे मिक्सी की मदद से पीस कर स्मूद सा पेस्ट बनाएं।
- अब इसे एक बाउल में निकाल कर नमक, लाल मिर्च पाउडर, चिरौंजी, किशमिश और हींग डालकर मिक्स करें।
- मिक्सर को हाथ की मदद से फेंटे।
- एक कड़ाही में ऑयल गर्म होने के लिए रखें।
- अब तैयार मिक्सर की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर भल्ले बना लें।
- एक अलग बाउल में दही डालकर उसे अच्छे फेंट लें।
- उसके बाद दही में नमक और काला नमक मिलाएं।
- अब तैयार भल्लों को पानी में भिगोकर निचोड़े और प्लेट में रखें।
- इन भल्लों के ऊपर दही डालें।
- ऊपर से काला नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च डालें।
- मसाले डालने के बाद इमली और पुदीने की चटनी डालें।
- आपके दही भल्ले बनकर तैयार है। इसे बूंदी और अनार डालकर गार्निश करें।