सर्दियों का ब्रेकफास्ट बनेगा 'भुट्टा चीला', जानें बनाने का तरीका #Recipe

By: Ankur Mon, 16 Dec 2019 12:03:51

सर्दियों का ब्रेकफास्ट बनेगा 'भुट्टा चीला', जानें बनाने का तरीका #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं कि सर्दियों के इस मौसम में सभी को रोजाना पकौड़े खाने की इच्छा होती हैं जो कि सेहत के लिए अच्छी बात नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'भुट्टा चीला' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सर्दियों में स्वाद का आनंद देगा और आप इसे ब्रेकफास्ट के तौर पर बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप धुली मूंग दाल
- 1 कप भुट्टे के दाने पिसे हुए
- 1 चम्मच जीरा
- चुटकीभर हींग
- कुछ हरी मिर्च
- 1/2 कप कटा प्याज व टमाटर
- कटा धनिया
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- तेल 1 कटोरी
- नमक स्वादानुसार

corn pancake recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,भुट्टे के चीले रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- मूंग दाल को साफ करके धोकर 2 घंटे के लिए भिगो दें।
- भीगी दाल को जीरे-हरी मिर्च के साथ पीस लें। नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- इसी तरह पिसे भुट्टों में प्याज-टमाटर और हरा धनियां मिलाकर थोड़ा सा नमक, लालमिर्च पाउडर भी डालकर रख दें।
- अब एक तवे में तेल गरम करें। छोटी सी कटोरी में मूंग का घोल लेकर उसे तवे पर डालकर फैला दें। इसे तवे पर चीले की तरह तलें। दो चम्मच भुट्टे का पेस्ट ऊपर से चीले पर डाल दें।
- चीले के किनारों पर थोड़ा तेल डालकर पकाएं और दूसरी तरफ पलट दें। धीमी आंच पर दो मिनट पकाएं।
- दोनों ओर से कुरकुरे हो जाने पर उतार लें और हरी चटनी के साथ अपनी फैमिली और बच्चों को स्नैक्स या ब्रेकफास्ट में सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com