'चॉकलेट फ्रीक शेक' के साथ करें मेहमानों का स्वागत #Recipe
By: Ankur Thu, 28 Nov 2019 3:30:27
हर कोई चाहता हैं कि घर आए मेहमानों की अच्छे से आवभगत की जाए और उनका शाही स्वागतग किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए 'चॉकलेट फ्रीक शेक' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सभी को पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 4 बड़े चम्मच वैनिला आइसक्रीम
- 4 बड़े चम्मच चौकलेट आइसक्रीम
- 1/2 कप दूध
- 1 चम्मच कौफी पाउडर
- 2 बड़े चम्मच शुगर पाउडर
- 4 बड़े चम्मच चौकलेट सिरप
- ब्राउनी जरूरतानुसार
- चैरी सजाने के लिए
बनाने की विधि
- ब्राउनी छोड़ कर सारी सामग्री शेकर में अच्छी तरह शेक करें।
- गिलास में ब्राउनी क्रश कर के डालें।
- फिर शेक किए मिश्रण और चैरी से सजा कर ठंडाठंडा सर्व करें।