घर पर ही ट्राई करें 'चॉकलेट आलमंड रम बॉल्स', मुंह में होगा स्वाद का विस्फोट #Recipe

By: Ankur Tue, 21 Jan 2020 10:32:35

घर पर ही ट्राई करें 'चॉकलेट आलमंड रम बॉल्स', मुंह में होगा स्वाद का विस्फोट #Recipe

चॉकलेट खाना सभी को पसंद होता हैं और बच्चे हो या बड़े सभी इसका स्वाद लेना बहुत पसंद करते हैं। इसी के साथ ही चॉकलेट से बने व्यंजन भ अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जाने जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'चॉकलेट आलमंड रम बॉल्स' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही बड़ी आसानी से बना पाएंगे और स्वाद का मजा ले सकेंगे। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

चॉकलेट स्पंज - 250 ग्राम
फ्रेश क्रीम - 150 मिली
कैस्टर शुगर - 100 ग्राम
ब्लैक रम - 15 मिली
डार्क चॉकलेट - 100 ग्राम
बादाम - 100 ग्राम
कॉफी पाउडर - 10 ग्राम

chocolate almond rum balls recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चॉकलेट आलमंड रम बॉल्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एक पैन में क्रीम गर्म करें, उसमें उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें।
- उसके बाद क्रीम में चॉकलेट डाल दें, और दोनों चीजों को अच्छे से हिलाएं।
- ओवन में 180 डि।ग्री। पर बादाम रखें और उन्हें 8 से 10 मिनट तक रोस्ट होने दें।
- उसके बाद बादामों को हल्का चॉप करें।
- एक नॉन स्टिक पैन लें, उसमें कैस्टर शुगर डालकर उसे कैरमलाइज करें।
- जब चीनी अच्छे से कैरमलाइज हो जाए तो उसमें बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें, मिक्स करने के बाद उसे बटर पेपर पर डालें।
- तैयार कैरमलाइजड मटीयरल को रोलिंग पिन के साथ अच्छे से रोल करें।
- एक अलग बाउल में चॉकलेट स्पंज को क्रश करें, साथ ही उसमें कॉफी पाउडर, 1 टीस्पून पानी और रम डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसमें क्रशड बादाम डालें और हाथ की मदद से इनकी बॉल्स बना लें और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
- जब चॉकलेट बॉल्स रेडी हो जाएं तो उन्हें चॉकलेट सिरप के साथ कोट करें।
- लीजिए तैयार हैं आपकी चॉकलेट आलमंड रम बॉल्स।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com