ट्राई करें 'कैरेमल फ्रूट वेजीटेबल सलाद', मेहमानों को लगेगा स्पेशल #Recipe

By: Ankur Fri, 09 Aug 2019 12:16:37

ट्राई करें 'कैरेमल फ्रूट वेजीटेबल सलाद', मेहमानों को लगेगा स्पेशल #Recipe

अक्सर देखा गया हैं कि जब भी कभी मेहमान आते हैं तो इस बात की चिंता बनी रहती हैं कि क्या बनाया जाए जो उनके भोजन को स्पेशल बना सकें। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं बस एक बेहतरीन आईडिया की जो साधारण चीज को भी स्पेशल बना सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'कैरेमल फ्रूट वेजीटेबल सलाद' बनाने की Recipe लेकर आए है जो घर आए मेहमानों के भोजन को स्पेशल बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

caramel fruit vegetable salad recipe,recipe,salad recipe,special recipe ,कैरेमल फ्रूट वेजीटेबल सलाद रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, सलाद रेसिपी

आवश्यक सामग्री
- आम सख्त पका 1
- लाल सेब पका हुआ 1
- पनीर 150 ग्राम
- पाईनएप्पल के 4 रिंग्स
- टमाटर सख्त पका लाल 2
- खीरा 2
- नींबू का रस
- सेंधा नमक और काली मिर्च चूर्ण स्वादानुसार

कैरेमल ड्रेसिंग के लिए
- चीनी 2 बड़े चम्मच
- पानी 1 बड़ा चम्मच
- अदरक का जूस 1 छोटा चम्मच
- नींबू का रस 1 छोटा चम्मच

caramel fruit vegetable salad recipe,recipe,salad recipe,special recipe ,कैरेमल फ्रूट वेजीटेबल सलाद रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, सलाद रेसिपी

बनाने की विधि

- आम छीलकर व सेब छिलका सहित क्यूब में काटें।
- पाईनएप्पल, पनीर, टमाटर बीजरहित व एक खीरे को क्यूब में काट लें।
- कैरेमल ड्रेसिंग बनाने के लिए एक चम्मच पानी में चीनी को धीमी गैस पर भूरे रंग की हो जाने तक पकायें।
- गैस से हटाकर अदरक व नींबू का रस डालकर ठंडा करें।
- अब टूथपिक लें और उसमें क्रमवार पहले टमाटर, पनीर, पाईनएप्पल, सेब, खीरा व आम की एक-एक क्यूब लगायें।
- चाहें तो सबसे उपर एक चेरी लगा दें।
- जब सभी स्टिक्स तैयार हो जायें तो कैरेमल ड्रेसिंग में डिप करके
- एक साबुत खीरे में खोंस दें, फिर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com