Rakhi Special 2019: इस रक्षाबंधन बनाए 'एप्पल रबड़ी', मिलेगा मिठाई को नया रंग #Recipe

By: Ankur Wed, 07 Aug 2019 11:32:47

Rakhi Special 2019: इस रक्षाबंधन बनाए 'एप्पल रबड़ी', मिलेगा मिठाई को नया रंग #Recipe

भारत देश को त्यौंहारों का देश कहा जाता हैं जिसमें हर दिन कोई व्रत-त्यौंहार तो होता ही हैं। सावन के इस महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौंहार मनाया जाना हैं जो कि 15 अगस्त को हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल 'एप्पल रबड़ी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो त्यौंहार के दिन आपके मिठाई को अलग रंग देगी। तो आइये जानते हैं इस स्पेशल Recipe के बारे में।

apple rabdi recipe,recipe,special recipe,rakhi special,rakhi  2019 ,एप्पल रबड़ी रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, राखी स्पेशल, राखी 2019

आवश्यक सामग्री

- 3 कप वसा भरपुर दुध
- 2 टेबल-स्पून शक्कर
- 3/4 कप छिले और कसे हुए सेब
- 3 टेबल-स्पून हल्के उबाले और स्लाईस्ड बादाम
- 1/2 टी-स्पून इलायची पाउडर

apple rabdi recipe,recipe,special recipe,rakhi special,rakhi  2019 ,एप्पल रबड़ी रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, राखी स्पेशल, राखी 2019

बनाने की विधि
- एक चौड़ा नॉन-स्टिक पॅन गरम करें, दुध डालकर मध्यम आँच पर 20 से 25 मिनट तक बीच-बीच में हिलाते हुए या मिश्रण के गाढ़े होने तक पका लें।
- शक्कर और सेब डालकर, बीच-बीच में हिलाते हुए, मध्यम आँच पर 3 से 4 मिनट तक पका लें।
- बादाम और इलायची पाउडर छिड़क कर अच्छी तरह मिला लें।
- कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें और ठंडा परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com