क्या चखा है कभी आपने 'सेब के पकौड़े' का स्वाद, जानें इसका लाजवाब तरीका #Recipe

By: Ankur Fri, 06 Sept 2019 10:51:05

क्या चखा है कभी आपने 'सेब के पकौड़े' का स्वाद, जानें इसका लाजवाब तरीका #Recipe

बरसात का मौसम हैं और इस मौसम में पकोड़े बनना तो आम बात हैं। जी हाँ, बरसात के दिनों में चाय की चुस्कियों के साथ पकोड़े खाने का अलग ही मजा हैं। आपने दाल, आलू या प्याज के पकोड़े का स्वाद तो बहुत लिया होगा। लेकिन क्या आपने कभी सेब के पकौड़े का स्वाद लिया हैं। जी हाँ, सेब की खीर, रबड़ी तो सुनी और खाई होगी, लेकिन आज हम आपके लिए 'सेब के पकौड़े' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री
सेब - 2
बेसन - 4 टेबलस्पून
चावल का आटा - 2 टेबलस्पून
ऑयल - डीप फ्राई के लिए
लाल मिर्च - 1 टीस्पून
चाट मसाला- 1 टीस्पून
बेकिंग सोडा - 1/4 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार

apple pakode,apple pakode recipe,special recipe,recipe,snacks recipe ,सेब के पकौड़े, सेब के पकौड़े की रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

बनाने की विधि
- सबसे पहले सेब को स्लाइस में काट लें।
- फिर एक मिक्सिंग बाउल में बेसन, चावल का आटा, लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करके न ज्यादा पतला और न ही ज्यादा गाढ़ा बैटर बना लें।
- फिर एक पैन में ऑयल गर्म करें।
- बैटर में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से फेंट लें।
- जब ऑयल गर्म हो जाए तब सेब के स्लाइस को बैटर में अच्छे से डीप करके पैन में डालकर डीप फ्राई कर लें।
- इन्हें पेपर नैपकिन पर निकाल लें और गर्मा-गरम सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com