सर्दियों में बेहतरीन रहती हैं 'अंजीर ड्राईफ्रूट बर्फी', मीठे के साथ बनाए सेहत #Recipe

By: Ankur Sat, 18 Jan 2020 11:40:08

सर्दियों में बेहतरीन रहती हैं 'अंजीर ड्राईफ्रूट बर्फी', मीठे के साथ बनाए सेहत #Recipe

सर्दियों के दिनों में गर्मागर्म और मीठे का अपना अलग ही मजा होता हैं। कई लोगों को तो भोजन के बाद मीठे की आदत होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'अंजीर ड्राईफ्रूट बर्फी' बनाने की Recipe लेकर आए है जो मीठे का काम तो करेगी ही लेकिन साथ में सर्दियों के दिनों में आपको सेहत भी देगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 100 ग्राम सूखे अंजीर
- 50 ग्राम चीनी
- 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- 2 बड़े चम्मच छोटे टुकड़ों में कटे काजू व बादाम
- 1 बड़ा चम्मच देशी घी

बनाने की विधि

- अंजीर को 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। बीच में पलट दें ताकि दोनों तरफ से फूल जाएं। इन्हें मिक्सी में पीस लें।
- एक नौनस्टिक कड़ाही में गरम कर के अंजीर का मिश्रण और चीनी अच्छी तरह चलाती रहें ताकि मिश्रण एकदम सूखा सा हो जाए।
- इसमें काजू व बादाम हलका सा रोस्ट कर के मिला दें। साथ ही इलायची पाउडर भी। एक घी लगी थाली में जमा दें। और फिर मनपसंद आकार के टुकड़े काट लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com