'आलू वौलनट पनीर परांठा' से बनाए संडे को स्पेशल, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

By: Ankur Sat, 14 Dec 2019 4:55:58

'आलू वौलनट पनीर परांठा' से बनाए संडे को स्पेशल, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

ब्रेकफास्ट में परांठे पहुत पसंद किए जाते हैं। लेकिन जब बात संडे की हो तो इन परंतों को भी स्पेशल बनाने की जरूरत होती हैं ताकि संडे को स्पेशल बनाया जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए 'आलू वौलनट पनीर परांठा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 3 मध्यम आकार के आलू उबले व मैश किए
- मैस्ड कौटेज चीज
- दरदरे पिसे कैलिफोर्निया वॉलनट्स
- 1 मध्यम आकार का प्याज कटा
- नमक व मिर्च स्वादानुसार
- 1 छोटा चम्मच भुना जीरा
- 1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- 3-4 कटी हरी मिर्चें
- थोड़ा सी धनियापत्ती कटी
- 100 ग्राम गेहूं का आटा
- 100 ग्राम बाजरे का आटा
- पानी जरूरत के अनुसार
- 2 बड़े चम्मच तेल परांठे सेंकने के लिए

बनाने की विधि

- एक कटोरे में मैश आलू व कौटेज चीज को मिक्स कर लें।
- अब इस में कटा प्याज, पिसे अखरोट, धनियापत्ती, हरीमिर्चें व बाकी सभी मसाले मिला लें।
- अच्छी तरह मिलाने के बाद नमक मिक्स करें।
- अब आटा गूंधने के बाद उसे 30 मिनट के लिए रख दें।
- एक बौल के बराबर आटा ले कर उसे बेलें। फिर इसमें भरावन भर परांठा बेल लें।
- अब तवे पर परांठे को दोनों तरफ से तेल लगा कर सुनहरा होने तक सेंकें।
- स्वादिष्ठ परांठे को मक्खन, दही व अचार के साथ गरमगरम परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com