घर पर ही बनेगी रेस्टोरेंट जैसी Kaju Curry, इस्तेमाल करें यह तरीका #Recipe

By: Ankur Fri, 08 Nov 2019 1:07:50

घर पर ही बनेगी रेस्टोरेंट जैसी Kaju Curry, इस्तेमाल करें यह तरीका #Recipe

जब भी कभी दोस्तों या परिवार वालो के साथ बाहर रेस्टोरेंट में भोजन के लिए जाते हैं तो काजू करी (Kaju Curry) सभी की पहली पसंद बनती हैं। क्योंकि रेस्टोरेंट की काजू करी का स्वाद जायका बढ़ाता हैं और मन को सुकून पहुंचाता है। इसलिए आज हम आपके लिए रेस्टोरेंट जैसी Kaju Curry बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

kaju curry recipe,recipe,recipe in hindi,restaurant style recipe ,काजू करी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, रेस्टोरेंट जैसी काजू करी

आवश्यक सामग्री

घी -1 टेबलस्पून
काजू - 215 ग्राम
तेल - 40 मिलीलीटर
प्याज - 150 ग्राम
अदरक लहसुन पेस्ट - 1 टीस्पून
टमाटर - 290 ग्राम
काजू - 5
तेल - 2 टीस्पून
जीरा - 1 टीस्पून
दालचीनी - 1 इंच
तेजपत्ता - 1
प्याज - 100 ग्राम
हल्दी - 1/2 टीस्पून
लाल मिर्च - 1 टीस्पून
धनिया पाउडर - 1/2 टीस्पून
नमक - 1 टीस्पून
पानी - 220 मिलीलीटर
ताजा क्रीम - 65 ग्राम
गरम मसाला - 1/2 टीस्पून
सूखे मेथी की पत्तियां - 1 टीस्पून
धनिया - गार्निशिंग के लिए

kaju curry recipe,recipe,recipe in hindi,restaurant style recipe ,काजू करी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, रेस्टोरेंट जैसी काजू करी

बनाने की विधि

- एक बर्तन में 1 टीस्पून घी गर्म कर 215 ग्राम काजू हलका सुनहरी होने तक भुने। इन्हें एक तरफ रखें।
- दूसरे बर्तन में 40 मिलीलीटर तेल गर्म कर 150 ग्राम प्याज अच्छी तरह भुने।
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर 1-2 मिनट के लिए पकाएं।
- फिर 290 ग्राम टमाटर डालकर मुलायम होने तक फ्राइ करें।
- अब 5 काजू मिश्रण में मिलाए।
- इस मिश्रण को ब्लेंडर में पिसकर एक तरफ रख लें।|
- एक दूसरे बर्तन में 2 चम्मच तेल गर्म करें, 1 टीस्पून जीरा डालकर अच्छी तरह से मिलाए।
- 1 इंच दालचीनी का टुकडा , 1 तेजपत्ता डालकर अच्छी तरह से मिलाए।
- अब 95 ग्राम प्याज डालकर इसे हलका सुनहरी होने तक भुने ।
- फिर, इसमें ब्लैंड किया हुआ मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- 1/2 टीस्पून हल्दी डालें।
- 1 टीस्पून लाल मिर्च, 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर, 1 टीस्पून नमक डालें।
- अब, 220 मिलीलीटर पानी डालें ।
- ग्राम ताजा क्रीम डाले और इसे अच्छी तरह मिलाएं।
- इसमें भुने हुए काजू डालकर और अच्छे से मिक्स करें।
- इसे ढक्कन से ढककर 5 मिनट तक पकाएं।
- 1/2 टीस्पून गर्म मसाला, 1 टीस्पून सूखी मेथी की पत्तियां डाले और अच्छी तरह मिलाएं।
- 3- 5 मिनट के लिए पकाएं।
- धनिया के साथ गार्निश करें ।
- रोटी के साथ गर्मा-गर्म परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com