बेहतरीन स्वाद देते है 'बादाम बिस्किट', बहुत आसान है इन्हें बनाना #Recipe

By: Ankur Tue, 26 Mar 2019 12:54:46

बेहतरीन स्वाद देते है 'बादाम बिस्किट', बहुत आसान है इन्हें बनाना #Recipe

बिस्किट का स्वाद लेना बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता हैं। इनका स्वाद तब और बढ़ जाता है जब इन्हें घर पर ही बनाया गया हो। इसलिए आज हम आपके लिए 'बादाम बिस्किट' बनाने की Recipe लेकर आए है जिसकी मदद से आपको इन्हें बनाने में आसानी होगी। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 1/2 कप ब्राउन शुगर
- 1 कप मैदा
- 1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 1 टीस्पून वेनिला एसेंस
- 1/4 कप बटर
- 2 1/2 टेबलस्पून ठंडा दूध
- 1/3 कप बारीक कटे बादाम
- बटर पेपर
- बाउल
- माइक्रोवेव ओवन

almond biscuit,biscuit recipe ,बादाम बिस्किट रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, स्नैक्स, बच्चों की पसंदीदा रेसिपी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, ब्राउन शुगर, बेकिंग पाउडर में डाल लें और अच्छे से मिक्स कर लें।

- अब इसमें बटर डालें और फिर से फेंटें।

- अब इसमें दूध डालकर अच्छे से गूंद लें।

- अब इसे ढककर फ्रिज में 30-35 मिनट के लिए रख दें।

- फिर मिश्रण को एक चकले पर रखकर थोड़ा मोटा बेल लें।

- तैयार रोटी से मनचाहे आकार की बिस्किट काट लें। आप चाहें केक कटर से भी छोटे-छोटे बिस्किट काट लें।

- बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर रखें। इस पर कटी हुई बिस्किट रख दें।

- माइक्रोवेव अवन को 5 मिनट के लिए 180 डिग्री पर प्रीहीट कर लें।

- इसके बाद ट्रे को अवन में रखकर 15 मिनट के लिए बेक करें।

- तय समय बाद ट्रे बाहर निकालें और एक बिस्किट पर चाकू गड़ाकर चेक कर लें।

- अगर बिस्किट बेक हो गए हैं तो चाकू साफ रहेगा और अगर नहीं तो गीला रहेगा।

- अगर गीला है तो 3 मिनट तक और बेक कर लें।

- इसके बाद बिस्किट वाली ट्रे निकालें और इन पाउडर शुगर छिड़क लें।

- तैयार बादाम बिस्किट को चाहें तुरंत खाएं या फिर स्टोर करके रख लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com