Recipe : इस दीवाली घर पर ही बनाये परमल की मिठाई

By: Sandeep Gupta Sat, 14 Oct 2017 5:07:48

Recipe : इस दीवाली घर पर ही बनाये परमल की मिठाई

दोस्तों दीवाली का त्यौहार नजदीक है और दिवाली की मेहमान नवाजी के लिए कई महिलाये घर पर ही मिठाइयाँ तैयार कर रही है, क्यूंकि उसकी गुणवता पर उन्हें पूर्ण विश्वाश रहता है। आज हम एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रहे है जो की एक सब्जी से बनती है और दिखने में करेले के जैसे दीखती है, हम बात कर रहे है परमल की मिठाई मावा परमल की जिसे हम घर पर बना सकते है, तो आइये जानते है इसके बारे में...

सामग्री-

परवल छिले और बीच से चीरा लगाए हुए - 250 ग्राम
मावा- 1 कप
शक्‍कर- 1 1/2 कप
हरी इलायची- 1/4 चम्‍मच
बादाम- 10
पिस्‍ता- 10
मिल्‍क पावडर- 2 चम्‍मच
सोडा बाइकार्बोनेट- चुटकीभर
केसर - चुटकीभर

विधि -


* सबसे पहले स्‍टफिंग बनाएंगे, जिसके लिये खोए को एक पैन में रोस्‍ट करने के लिये रखेंगे।

* उसमें आधा कप शक्‍कर मिलाएं और आंच चालू रखेंगे।

* एक दूसरे पैन में बची हुई शक्‍कर और एक कप मिक्‍स कर के पतली चाशनी तैयार करेंगे।

* खोए में हरी इलायची मिला कर मिक्‍स करेंगे।

* खोए के नीचे आंच बंद कर के उसे उतार लें और उसमें बारीक कटे बादाम और पिस्‍ते मिलाएं। उसके बाद इसमें मिल्‍क पावडर भी मिलाएं।

* इस मिश्रण को एक प्‍लेट पर निकालें और ठंडा होने के लिये रख दें। अब हम परवलों को उबालने की तैयारी करेंगे।

* एक गहरे पैन या भगौने में पानी भर लेंगे और उसमें सोडा बाइर्कोनेट मिक्‍स करेंगे। जब पानी उबलने लगेगा तब उसमें परवल डाल कर 2-3 मिनट तक पकाएंगे और गैस बंद कर देंगे।

* परवलों को निकाल कर उसमें से पानी निथार लें। फिर इन परवलों को एक तार वाली चाशनी में लगभग 1 घंटे तक ढंक कर रखें, जिससे वह पूरी तरह से मीठे हो जाएं।

* जब परवल का रंग बदल जाए तब परवल निकालें और उसमें से चाशनी को निथार लें।

* परवल में खोए का मिश्रण भरें और ऊपर से केसर के धागे लगा कर सजाएं।

* अब आप इन्‍हें महमानों को सर्व कर सकती हैं।

* इस मिठाई को फ्रिज में रख कर एक हफ्ते तक बड़े ही आराम से खाया जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com