Eid 2019: 'सेवई की बर्फी' बनाएगी इस ईद को स्पेशल, ले इसका स्वादिष्ट जायका #Recipe

By: Ankur Wed, 05 June 2019 11:03:24

Eid 2019: 'सेवई की बर्फी' बनाएगी इस ईद को स्पेशल, ले इसका स्वादिष्ट जायका #Recipe

ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार माना जाता है जब सभी एक-दूसरे से गले मिलकर अपनी खुशियाँ जाहिर करते हैं। ईद के त्यौहार के दिन घरों में कई तरह के व्यंजन बनाने जाते हैं जो भोजन को स्पेशल बनाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'सेवई की बर्फी' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो आपको स्वादिष्ट जायका देगी और रिश्तेदारों का दिल जीत लेगी। तो आइये जानते हैं 'सेवई की बर्फी' बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री

- 1 कप सूजी
- 1 कप बारीक सेवइयां
- 2 कप चीनी
- 3 कप पानी
- 1/2 कप देसी घी
- 1/2 कप सूखे मेवे (काजू, बादाम, किशमिश)

sewai barfi recipe,recipe,barfi recipe,sewai recipe,sweet recipe,eid recipe,eid 2019,eid special ,सेवई बर्फी रेसिपी, सेवई रेसिपी, बर्फी रेसिपी, रेसिपी, मिठाई रेसिपी, ईद स्पेशल, ईद रेसिपी, ईद 2019

* बनाने की विधि

- कड़ाही में एक चम्‍मच घी डालकर उसमें सेवइयों को भूनकर एक प्‍लेट में निकाल लें और बचे हुए घी में सूजी डालकर उसे भी सुनहरा भूरा होने तक भून लें।
- अब एक भारी तले के पैन में पानी और चीनी डालकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें।
- सूजी और सेवइयों को एक साथ मिलाकर धीमी आंच में एक मिनट तक पकाएं और फिर इसमें चाशनी डालकर चलाएं।
- अब इस मिश्रण में सूखे मेवे डालकर चलाएं और आंच को धीमा ही रखें।
- जब मिश्रण बर्फी जमाने लायक गाढ़ा हो जाए तो एक थाली में तेल लगाकर बर्फी के मिश्रण को इसमें डाल दें।
- जब यह ठंडा हो जाए तो इसे मनचाहे टुकड़ों में काटकर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com