दिवाली स्पेशल : 'कसूरी मेथी मठरी', मेहमानों को दे नाश्ते में #Recipe

By: Ankur Fri, 02 Nov 2018 3:27:36

दिवाली स्पेशल : 'कसूरी मेथी मठरी', मेहमानों को दे नाश्ते में #Recipe

दिवाली के त्योहार पर घर में मेहमानों का आना-जाना तो लगा ही रहता हैं। ऐसे में मेहमानों को नाश्ते कराया जाता हैं और इसके लिए मीठे और नमकीन की व्यवस्था की जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'कसूरी मेथी मठरी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप मेहमानों को अलग स्वाद का जायका दे पाएंगी। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 5 कप मैदा
- 1 कप सूजी
- 10 टीस्पून चम्मच कसूरी मेथी
- 5 टेबलस्पून घी
- 1 टीस्पून अजवाइन
- नमक स्वादानुसार
- गुनगुना पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल

hunger struck,diwali special,recipe kasuri methi mathri,recipe,mathri recipe,snacks ,दिवाली विशेष, रेसिपी कसूरी मेथी मठरी, रेसिपी. मठरी  रेसिपी, मेथी रेसिपी, स्नैक्स

* बनाने की विधि :

- कसूरी मठरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, सूजी, नमक और कसूरी मेथी डालकर मिला लें।
- अब मैदे में घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- आटे में गुनगुना पानी डालकर सख्त आटा गूंद लें और इसे ढककर आधे घंटे के लिए अलग रख दें।
- इसके बाद आटे को फिर से अच्छी तरह गूंदें और इसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
- तैयार लोइयों को हल्का-सा बेल लें और फिर कांटे वाले चम्मच से मठरियों में छेद कर दें।
- मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें।
- तेल के गर्म होते ही इसमें मठरियों को डालकर सुनहरा होने तक तल लें और आंच बंद कर दें।
- कसूरी मठरी तैयार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com