दिवाली स्पेशल : त्योहार पर लीजिए 'रबड़ी घेवर' का मजा, बनाए आसानी से घर पर #Recipe

By: Ankur Thu, 01 Nov 2018 1:26:59

दिवाली स्पेशल : त्योहार पर लीजिए 'रबड़ी घेवर' का मजा, बनाए आसानी से घर पर #Recipe

दिवाली का त्योहार आने वाला हैं और घरों में मिठाइयाँ बनाने की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन देखा गया है कि कुछ मिठाइयाँ ऐसी हैं हिन्हें लोग बाजार से लाना ही इचित समझते हैं क्योंकि घर पर उनको बनाना आसान नहीं होता हैं। ऐसी ही एक मिठाई है 'रबड़ी घेवर', जिसे सभी खाना पसंद करते हैं और बाजार से लेकर आते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए 'रबड़ी घेवर' बनाने की Recipe लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से घर पर ही घेवर बना सकती हैं। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- चार चम्मच घी
- चार-पांच आइस क्यूब
- आधा कप दूध
- एक कप मैदा
- ठंडा पानी जरूरत के अनुसार
- दो चम्मच नींबू का रस
- घी तलने के लिए
- एक कटोरी रबड़ी
- चाशनी के लिए
- आधा कप चानी
- एक कप पानी
* एक कटोरी ड्राई-फ्रूट्स (पिस्ता और बादाम)

hunger struck,diwali special,recipe rabari ghewar,recipe,sweet,sweet recipe ,दिवाली स्पेशल, रेसिपी रबड़ी घेवर, रेसिपी, घेवर रेसिपी, मिठाई, मिठाई रेसिपी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले मिक्सर में घी और आइस क्यूब डालकर अच्छे से चलाएं। आप देखेंगे कि मिश्रण कड़क हो जाएगा।
- अब इसमें दूध डालकर दोबारा 5-10 मिनट तक ब्लेंड करें।
- इसके बाद थोड़ा थोड़ा कर मैदा और ठंडा पानी डालकर मिक्सर चलाएं और बैटर तैयार करें।
- बैटर में नींबू का रस मिला दें। इससे स्वाद अच्छा आता है।
- मीडियम आंच में एक भगौने के घी गरम करने के लिए रखें।
- दूसरी ओर एक पैन में चीनी और पानी डालकर एक तार की चाशनी बना लें।
- इसी बीच एक बोतल में घेवर का मिश्रण भरें और इसके ढक्कन में एक छेद कर लें।
- घी के गरम होते ही धीरे-धीरे कर भगौने के बीचों-बीच बैटर डालें।
- बैटर डालने पर झाग बनकर ऊपर आए तो समझ लीजिए कि घी अच्छे से गरम हो चुका है।
- रुक-रुक कर बैटर डालते रहें और एक चाकू की मदद से इसके बीचों-बीच छेद बनाते रहें।
- जब घेवर किनारों से गोल्डन ब्राउन दिखने लगे तो हल्के हाथों से चाकू की मदद से निकालकर एक प्लेट में रखें।
- घेवर के ऊपर चाशनी डालें। चाशनी के बाद घेवर के ऊपर अच्छे से रबड़ी लगाएं और फिर ड्राई-फ्रूट्स से गार्निश कर दें।
- तैयार है रबड़ी घेवर।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com