स्वच्छ पानी के लिए टंकी की सफाई भी जरूरी, जानें इसके आसान तरीके

By: Megha Sat, 29 Sept 2018 11:33:10

स्वच्छ पानी के लिए टंकी की सफाई भी जरूरी, जानें इसके आसान तरीके

पानी के बिना कुछ भी सम्भव नही है। प्यास बुझाने से लेकर खाना बनाने तक सभी काम पानी बिना अधूरे है। ऐसे में बहुत से लोग अपने घरो में पानी को एकत्रित कर के रखते है। जिससे समय आने पर उपयोग में ले लिया जाता है। लेकिन जिस में पानी को एकत्रित करके रखा जा रहा है उसकी भी समय पर सफाई की जानी आवश्यक होती है। लोग टंकियो के माध्यम से पानी को घर में भरकर रखते है। ऐसे कुछ आसन से तरीके है जिनसे आप पानी की टंकी की सफाई आराम से कर सकती है। तो आइये जानते है पानी की टंकी को साफ़ करने के तरीके के बारे में......

tips to clean water tank,water tank,easy way to clean water tank ,पानी की टंकी, टंकी साफ़ करने के तरीके, सरल तरीके, साफ़-सफाई

* ब्लीचिंग पाउडर को मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। यह काफी सस्ता आता है। लगभग 30 रुपए में इसका 100 से 150 ग्राम का पैकेट आ जाता है।

* एक लीटर पानी में आपको 5 मिलीग्राम ब्लीचिंग पाउडर डालना होगा।

* अगर आपका टैंक 1000 लीटर का है तो आपको 4 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर लगेगा।

* ब्लीचिंग पाउडर में क्लोरीन होता है जो पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया वायरस को खत्म कर देता है।

* इसे पानी में डालकर 15 मिनट के डालकर छोड़ दें। ये टैंक में जमने वाली काई को भी साफ कर देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com