चाहते है कपड़ों की सार-संभाल, ले इन सिंपल ट्रिक्स की मदद

By: Ankur Wed, 17 Oct 2018 1:31:25

चाहते है कपड़ों की सार-संभाल, ले इन सिंपल ट्रिक्स की मदद

अक्सर देखा गया है कि लोग फैशन के चलते अपने वार्डरोब में कई तरह के कपडे और जूते इकट्ठे कर लेते हैं। लेकिन उनकी सही से सार-संभाल नहीं कर पाते हैं अर्थात उन्हें सही जगह नहीं रख पाते हैं, जिसकी वजह से वे खराब होने लगते हैं और ढूंढने में भी मुश्किल होती हैं। इसका सही इलाज यही होता है कि इनको सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाए ताकि इनकी क्वालिटी खराब ना हो और जब जी सामान की जरूरत हो, वह आसानी से मिल जाए। इसके लिए आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।

* वन इन ऑल

देखने में छोटी लेकिन इस रैक में आप अपनी उन सभी चीजों को संभालक रख सकते हैं, जिनको ढूंढने के चक्कर में आप रोज लेट हो जाते हैं। आप इन रैक को मार्किट से आसानी से खरीद सकते है, इसे आपको कई तरह की वैरायली मिल जाएंगी। खास बात है कि यह रैक्स रैक्स पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें आप कही भी आसानी से रख सकते हैं।

* थोड़ा क्रिएटिव भी बने

जरूरी नहीं है कि अपने कपड़ों और जूतों के लिए आप महंगे-महंगे रैक्स खरीदे। आप बिना खर्च किए कुछ ऐसी क्रिएटिविटी दिखा सकते है। कपड़ों को लड़की से बने हैंगर में इस तरह लटका दे, ताकि कपड़े आसानी से आपको मिल जाए और ज्यादा खिलारा भी न पड़े। खास बात कपड़ों को बार-बार प्रैस करने का झंझट भी मिट जाएगा।

clothes,clothes care,shoes care,safe shoes ,कपड़े, कपड़ो की देखभाल, जूतों की देखभाल, चीजों का रखरखाव

* छोटी पर किफायती अलमारी

वैसे तो यह अलमारी मार्कीट में आसानी से मिल जाएगी लेकिन आप चाहे तो कम पैसों में इस तरह की अलमारी बनवा सकते हैं। लड़कियों के लिए अलमारी का यह बैस्ट ऑप्शन है क्योंकि उनके कपड़े बैग्स, फुटवियर व अन्य कई एक्सेसरीज को इस अलमारी के अलग-अलग खानों में आसानी से रखा जा सकता है, जिन्हें ढूंढने में टाइम भी वेस्ट नहीं होगा।

* वन रैक, वन आइटम्स

इस अलमारी में आप एक आइटम को एक जगह पर भी रख सकते हैं। आप चौड़े रैक वाली अलमारी में सारी चीजों के सेट करके रख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूर होगी। इस अलमारी में एक्सेसरीज़ हमेशा टूटने और मुड़ने से बची रहती है।

clothes,clothes care,shoes care,safe shoes ,कपड़े, कपड़ो की देखभाल, जूतों की देखभाल, चीजों का रखरखाव

* हैंगर भी अच्छा ऑप्शन

कपड़े सबसे ज़्यादा सेफ हमेशा हैंगर में ही रहते हैं। इससे आपको कपड़े ढूंढने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और कपड़े बिल्कुल प्रेस हुए लगेंगे।

* मल्टी पर्पज़ हैंगर्स

मल्टी पर्पज़ हैंगर्स आप कहीं पर भी लटका सकते हैं, जिसमें आप पेंट, ट्राउज़र और जींस इसमें आसानी से रख सकते हैं। इससे आपका काम और भी आसान हो जाएगा।

* रैक डिवाइडर

इन रैक डिवाइडर में कपड़ें इधर-उधर बिखरने से बचे रहते हैं। आप भी इन रैक डिवाइडर का इस्तेमाल कर सकते है। इससे ऑफिस जाते समय कपड़े ढूंढना बेहद आसान है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com