करना चाहते हैं घर में बेकार पड़े प्लास्टिक कप का इस्तेमाल, यहां से ले इसके आइडियाज

By: Priyanka Thu, 21 Nov 2019 4:33:13

करना चाहते हैं घर में बेकार पड़े प्लास्टिक कप का इस्तेमाल, यहां से ले इसके आइडियाज

बाजार में प्लास्टिक कई रूपों; जैसे- बोतल, पन्नी, कपों, बर्तनों, थैलों आदि के रूप में मिलती है।जो सभी घरो में काम में लिए जाते हैं। लेकिन हमारे लिए ये जानना जरूरी है कि प्लास्टिक कोई आसान सामग्री नहीं है जो कचरे में पड़ने के बाद आसानी से गल जाये, इसे गलने और पूरी तरह समाप्त होने में 200 से 500 साल का समय लग जाता है।इसलिए प्लास्टिक का सामान कम से कम लें और जितना लें, उसे अधिक से अधिक रिसाईकल करें, ताकि आप भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायता प्रदान करें।आइए जानते हैं कि प्लास्टिक से आप घर पर ही क्या-क्या क्रिएटिव सामान बना सकती हैं:

waste plastic cups,uses of plastic cups,home decor,household tips,plastic cups ,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, प्लास्टिक कप्स

गुल्लक बनाने में

कई बार आप ड्रॉर में टूटे सिक्कों को ऐसे ही डाल देते हैं जिससे बाद में उन्हें ढूंढने में समस्या होती है। ऐसे में दो से चार कप रख लें और उनमें अलग-अलग सिक्के डालें। इससे आपको पता रहेगा कि किस कप में कौन से सिक्के रखें और जरूरत पड़ने पर बिना समय बर्बाद किए आप फटाक से ढूंढ लेंगे।

एस्सेसरीज रखने में

कई बार आपको आपके ईयरिंग्स नहीं मिलते हैं या चैन भी कहीं गुम हो जाती है। ऐसे में अपनी अलमारी में इन कपों को रख लें और हर कप में एक अलग एस्सेसरीज रखें, ताकि आपको जरूरत पड़ने पर ये फटाक से मिल जाएं।

पोधे उगाने में


अगर आपको होम गार्डनिंग का शौक है तो इन छोटे-छोटे कपों या बाल्टियों में मिट्टी भरकर उनमें धनिया, पुदिना आदि के बीज बो दें। इससे उनमें आपके इस्तेमाल भर की चीजें उग आएगी। बस आपको इनका ख्याल रखना होगा।

waste plastic cups,uses of plastic cups,home decor,household tips,plastic cups ,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, प्लास्टिक कप्स

टूथब्रश होल्डर के रूप में

जिन कपों में दही आता है उन्हें यूं ही न फेंक दें। आप उन्हें अच्छी तरह धुलकर बाथरूम में टांग सकती हैं और उनमें ब्रश रख सकती हैं। जब ये पुराने हो जाएं तो नए कपों को लगा दें। अपनी मर्जी के हिसाब से इन पर कई तरीके की डिजाइन भी बनाई जा सकती हैं।

पेपरवेट के रूप में


आप मार्केट से मंहगे पेपरवेट लेकर आते हैं, इससे अच्छा है कि घर में इन प्लास्टिक के हैवी कप को ही पेपरवेट बना लें। इससे आपके पैसे बचेगे और सामान का इस्तेमाल भी हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com