आजमाकर देखें ये 5 घरेलू उपाय, घर से होगी कॉकरोच की छुट्टी

By: Ankur Tue, 30 Oct 2018 3:44:41

आजमाकर देखें ये 5 घरेलू उपाय, घर से होगी कॉकरोच की छुट्टी

दिवाली का त्योहार आने को हैं और घरों में सफाई अभियान जारी हैं। दिवाली की सफाइयों में सबसे बड़ी समस्या बनते है कॉकरोच, जो अपनी तेज स्पीड के कारण इधर-उधर छिपते नजर आते है और घर में गन्दगी फैलाते हैं। ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसे तरीकों को अपनाने की जिनकी सहायता से घर से कॉकरोच की छुट्टी हो जाए। आप चाहे तो बाजार में मिलने वाले केमिकल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वे आपकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आसानी से कॉकरोच की छुट्टी कर देंगे।

* तेजपत्ता

कॉकरेच को घर से दूर भगाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल करें। इसकी गंध कॉकरेच को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती इसलिए वह इससे दूर भागते हैं।

* बेकिंग पाउडर और चीनी का घोल

1 कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर और चीनी डालकर मिला लें। चीनी की मिठास कॉकरेच को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं और बेकिंग सोड़ा उन्हें मारता है।

home remedies,free home from cockroach,to get rid of cockroach,cockroach tips ,घरेलू नुस्खे, कॉकरोच से छुटकारा, तेजपत्ता, बेकिंग पाउडर और चीनी का घोल, लौंग, बोरेक्स, केरोसिन

* लौंग की गंध

कॉकरेच भगाने के लिए आप सबसे आसान उपाय लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी गंध भी कॉकरेचों बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती। इसी वजह से वह घर से दूर चले जाते हैं।

* बोरेक्स

जहां पर आप ने कॉकरेच को देखा हो वहां पर बोरेक्स छिड़काव करें। इससे कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन ये खतरनाक साबित भी हो सकता है। बच्चों को इससे दूर रखें।

* केरोसिन ऑयल

केरोसिन ऑयल से भी आप कॉकरेच को भगा सकते हैं। मगर इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com