जूतों कि बदबू को करें दूर इन आसान तरीको से
By: Ankur Mundra Wed, 04 Oct 2017 11:57:05
बदबूदार पैर और जूतों से आप शर्मनाक और झुनझलाहट महसूस कर सकते हैं, और ये आपके सामजिक क्षेत्र में एक बहुत बड़ी रुकावट बनकर आपको दूसरों से अलग कर सकते हैं। इसलिए ऐसे बदबूदार जूतों की बदबू को दूर करने की योजना बनाएं जिससे आप हमेशा अपने महंगे जूतों या दोस्तों को बदलने से बच सकें। अकसर जो लोग लंबे समय तक जूते पहने रखते हैं या जिनके पैरों में अत्यधिक पसीना आता है उन्हें इस जूतों की बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ता है।अगर आप भी हर समय इस डर में जीते हैं कि जूतों की बदबू की वजह से आपको लोगों के बीच कहीं शर्मिंदा ना होना पड़ जाए, तो आपको ज़रुरत है कुछ ट्रिक्स अज़माने की। आइये जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में।
# जूते की लेस को निकाल दें और इनकी टंग को बाहर निकालकर (अन्दर की ओर मौजूद सोल या कपड़ा) ऊपर कर दें ताकि जूते जल्दी सूख सकें। इन्हें सूखा रखने पर इनमें बदबू पैदा करने वाली बैक्टीरिया की वृद्धि में रोकथाम होती है।
# जूतों की बदबू को दूर करने के लिए आपको मोजों की सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके लिए हर रोज अपने मोजे को धोएं और हमेशा ऐसे मोजे का इस्तेमाल करें जो पैरों में होने वाले पसीने को सोख लें। कपड़े के जूतों का प्रयोग करते समय उन्हें समय-समय पर धोना जरूरी होता है।
# जूतों की बदबू को खत्म करने का सबसे ताकतवर और आम तरीका है बेकिंग सोडा। बाहर से आने के बाद जब कभी आप अपने जूतों को उतारें, तो उसके अंदर एक मुट्ठी बेकिंग सोडा छिड़क दें। जूतों से बदबू पसीना और बैक्टीरिया की वजह से आती है। बेकिंग सोडा इनसोल के अंदर मौजूद पसीने को सोखता है और बैक्टीरिया को सैनेटाइज़ कर बदबू को खत्म करने में मदद करता है।
# देवदार की लकड़ी से बने इन्सोल एंटीफंगल होते हैं और बदबू दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा देवदार की महक ताज़ी होती है और ये हल्के भी होते हैं, जिससे ये बदबू दूर करने और बैक्टीरिया की वृद्धि रोकने में सहायक होते हैं।
# अपने जूतों को बाहर धूप में रखना, जूतों की बदबू को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है। जूतों को इस्तेमाल करने के बाद बाहर रखने से उनमें से बैक्टीरिया के कारण आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है। साथ ही जूते का सोल और अंदर का गीला कपड़ा अच्छे से सूख जाता है।
# टी-बैग्स में टैनिन्स मौजूद होने की वजह से ये बैक्टीरिया को खत्म करने में काफी असरदार होता है। पानी में दो-तीन टी-बैग्स डालकर थोड़ी देर उबालें। इसके बाद, पानी को आंच से उतार लें और इसके ठंडा होने का इंतज़ार करें। जब ये टी-बैग्स ठंडा हो जाए तो इसे अपने जूतों के इनसोल में डाल दें। पानी में उबालने की वजह से टी-बैग गीला होगा, इसलिए इसे जूतों में रखने से पहले कोई कपड़ा इनसोल में रख दें ताकि टी-बैग से निकलने वाला पानी जूतों के अंदर ना जा सके। टी-बैग में मौजूद टैनिन्स बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करेगा औऱ आपके जूतों को देगा बदबू से छुटकारा।