कुछ ख़ास टिप्स जिनके सहारे आप सर्दियों में जल्दी सुखा सकतें है कपड़े

By: Ankur Fri, 15 Dec 2017 1:44:53

कुछ ख़ास टिप्स जिनके सहारे आप सर्दियों में जल्दी सुखा सकतें है कपड़े

जैसे-जैसे सर्दियों के दिन पास आते जाते हैं, वैसे-वैसे सूरज दादा दिखना बंद होते जाते हैं। जिससे मानव शरीर को तो ठण्ड लगती ही हैं, इसी के साथ गीले कपड़ों के भी बुरा हाल हो जाते हैं। गीले कपड़ों को बी सूखने में बहुत समय लग जाता हैं और कपड़ों में नमी होने की वजह से बदबू आने लग जाती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ख़ास टिप्स जिनके सहारे आप इन सर्दियों में अपने कपड़ों को अच्छे से सुखा सकें। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* कपड़ों को धोने के बाद उन्हें अच्छे से निचोड़ कर मशीन में दो बार ड्रायर करें जिससे कपड़े ज्लदी सूख जाएंगे।

* सबसे पहले जब आप अपनी वॉशिंग मशीन से कपड़े निकाले तो उसे ड्रायर में सुखाने के बाद तार पर अकेले फैलाएं। कहने का मतलब यह है कि उस कपड़े को किसी दूसरे कपड़े पर न डाले वरना वह जल्दी नहीं सूखेगा।

* भले ही बाहर सूरज न निकला हो पर आप कपडों को बाहर ही सुखाने के लिए टांगे जिससे हवा की मदद से उनमें बदबू न आए। पर घर में भी उन्हें टांगने का इंतजाम कर लें।

* जब बाहर धूप न निकली हो तो कपडों को अंदर किसी तार पर टांग कर पंखा चला दें जहां वह आराम से टंगे रहें।

drying clothes in winter,household tips,simple  household tips ,सर्दियों,कपड़े

* जिस कमरे में कपड़े सूखने के लिए डालें वहां कोने में एक खूशबूदार अगरबत्ती जला कर रख दें। इसके धूएं से एक तो कपड़ों में से सीलन की बदबू दूर होगी दूसरा वे जल्दी सूख भी जाएंगे। इसके अलावा कपड़े धोते समय पानी में 2 चम्मच सिरका मिला दें।

* कपड़ों के साथ कमरे में एक थैली में नमक भरकर रख दें जिससे नमक कपड़ों से मॉइश्चराइजर सोख लेगा और सूखने में मदद करेगा।

* कपड़ों को अलग-अलग हैंगर में लटकाकर कमरे में सूखने के लिए रखें और खिड़कियां-दरवाजे खोल दें। इससे हवा कपड़ों के आर-पार आसानी से पहुंचेगी और वे जल्दी सूख जाएंगे।

* कुछ छोटे कपडे जैसे की अंडरगारमेंट, मोजे और रुमाल आदि को आप आराम से अपने हेयर ड्रायर से भी सुखा सकती हैं। एयरकंडीशनर इस मामले में आपकी कोई मदद नहीं कर सकता पर अगर रुम हीटर में कपडे सुखाए जाएं तो काफी मदद मिल सकती है।

* अगर आप जल्दी में हैं और अपनी जींस को सुखाना चाहती हैं तो गरम आयरन से उस पर प्रेस करें। वैसे तो जींस पर आयरन करने से उसकी इलास्टिसिटी चली जाती है, पर एक बार प्रेस करने से कुछ नहीं होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com