लॉकडाउन में इन स्मार्ट तरीकों से करें घर के काम, निपटेंगे झटपट

By: Priyanka Wed, 08 Apr 2020 5:51:10

लॉकडाउन में इन स्मार्ट तरीकों से करें घर के काम, निपटेंगे झटपट

इन दिनों कोरोना महामारी के चलते सभी अपने घरों में हैं। इस समय घर की महिलाओं के लिए काम बहुत बढ़ गए हैं। क्योकि पति और बच्चे सभी घर पर ही रहते हैं। ऐसे में रोज के कामों का भार ज्यादा बढ़ गया है। ऊपर से कामवाली भी नहीं आती। लेकिन घर के कुछ कामों को अगर स्मार्ट तरीके से किए जाएं तो घंटों का मिनटों में निपट सकता है। जरूररत है कुछ खास टिप्स की।
- घर के डिश वॉशर में बर्तन धोने के साथ ही बच्चों के खिलौने और दूसरी प्लास्टि क के सामान को भी धो लें। इससे दूसरी चीजों में धुलाई के कामों में लगने वाला वक्त बचेगा।

quarantine days,household work,household tips,home decor tips,quick ways to do household work,coronavirus ,हाउसहोल्ड टिप्स, घर के काम, होम डेकोर टिप्स

- कार्पेट, गद्दे लगे फर्नीचर और मैट्रेस पर बेकिंग सोडा छिड़क कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद वैक्युम क्लीनर चला लें।

- लिंट रोलर अगर घर में है तो हर छोटी जगह की साफ-सफाई इससे ही करें। इसकी मदद से आपका काम झटपट हो जाएगा।

- अगर घर में जानवर हैं तो उसके बालों की सफाई का सबसे अच्छा तरीका है कि एक गीले रबर ब्रश को हर उस जगह चला लें जहां उसके बाल झड़ते हों।
- डैशबोर्ड में गंदे धब्बों को मिटाने के लिए एक पुरानी जुराब में कोई क्लीनिंग सॉल्युशन डालें और चलाएं। देखिए बिना किसी मेहनत के कैसे चमकने लगेगा आपको वार्डरोब।

quarantine days,household work,household tips,home decor tips,quick ways to do household work,coronavirus ,हाउसहोल्ड टिप्स, घर के काम, होम डेकोर टिप्स

- घर की साफ-सफाई में अपने गैजेट्स की सफाई भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आपके फोन में शायद टॉयलेट सीट से भी ज्यादा किटाणु होते हैं और हम इसकी कभी सफाई भी नहीं करते हैं। मोबाइल, रिमोट को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि एल्कोहल वाइप्स लें और उससे इन्हें साफ करें।

- घर के साथ ही महिलाएं अपने पर्स की भी सफाई करें। पर्स का इस्तेमाल तो रोजाना होता है, लेकिन इसकी सफाई की ओर शायद ही किसी का ध्यान जाता हो। महिलाओं के बैग में अकसर फेकल बैक्टीरिया हो जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि डिसइंफेक्टेंट वाइप्स से बैग को पांच मिनट देकर साफ करें।

- अपने किचन के डस्टबिन को नींबू के छिलकों से साफ करें, इसकी सफाई भी अच्छे से होगी और बदबू भी कम होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com