वैलेंटाइन्स डे को खास बनाने के लिए खुद सजाये डिनर टेबल इन तरीको से

By: Kratika Fri, 26 Jan 2018 3:12:18

वैलेंटाइन्स डे को खास बनाने के लिए खुद सजाये डिनर टेबल इन तरीको से

वेलेंटानइ डे आने वाला है और इसको मनाने के लिए हमारे नए जोड़े खासा उत्‍साहित भी हैं। हवा में प्‍यार की महक को बरकरार रखने के लिए इस वेलेंटाइन को किसी खास अंदाज में मनाया जाए तो और भी अच्‍छा होगा। अगर आप में से कई लोग कैंडल लाइट डिनर पर जाने की सोंच रहें हैं तो किसी महंगे से रेस्टोरेन्ट में जाने की बजाए अपने ही घर में इस जश्‍न के लिए एक सुंदर सी टेबल तैयार करें। आप यकीन नहीं मानेगें पर अगर आपके साथी इस कैंडल लाइट टेबल को देखेंगे तो उसी समय आपको अपना दिल दे बैठेंगेगे। ऐसे सजाएं टेबल-

*टेबल का कपड़ा- सफेद रंग का कपड़ा देखने में सहज और सुंदर लगने के साथ रोमांटिक डिनर के लिए अच्‍छा होता है। आप चाहें तो रोमांटिक इफेक्‍ट के लिए लाल और सफेद रंग का कलर कांम्‍बीनेशन भी रख सकती है।

decorating table,dinner table for date,household tips,valentines day,valentines special ,वैलेंटाइन्स डे


*.मोमबत्तियां- कैंडल लाइट डिनर तब तक रोमांटिक नहीं लगता जब तक टेबल पर मोमबत्‍तीयां न लगी हो। आप को टेबल के बीचो-बीच कई सारी मोमबत्तियां लगानी चाहिए। लाल और सफेद सेंटेड कैंडलस टेबल को अच्‍छा सा लुक दे सकतीं हैं।

*गुलदस्ता- यह अपनी रोमांटिक डेट को सफल बनाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। लाल-पीले रंग के ताज़े फूलों से आप अपनी डिनर टेबल को और भी ज्‍यादा महका सकते हैं। यह आपकी डेट में ताज़गी भर सकता है।

*.गुलाब की पंखुडि़यां
- गुलाब की सुखी पंखुडियां आपके टेबल को लुक देने के साथ साथ एक भीनी सी खुशबू भी देगी। आप चाहें तो इसे अपने घर पर हि सुखा सकते हैं या फिर बाज़ार से भी ले सकते हैं।

*प्‍लेट्स- लाल रंग प्‍यार का सच्‍छा प्रतीक माना जाता है। लाल रंग की प्‍लेट्स और वाइन ग्‍लास आपकी रोमांटिक कैंडल लाइट‍ डिनर को स्‍टाइलिश बनाएगी।

*नैप्‍किन- सफेद रंग की टेबल पर लाल रंग की नैप्‍किन का मेल आपकी टेबल पर खूब फबेगा। आप चाहें तो इसको सुनहरे तार और बीड्स से रोल कर दें, इससे कुछ नया और अलग सा लुक आ जाएगा।

* वाइन: आपके साथी के लिए आप बाज़ार से रेड वाइन ला कर टेबल पर सजा सकती है, सस्थ ही वाइन गिलास भी रखे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com