मेहमानों के सामने शर्मिंदा करता हैं आपका बाथरूम, इस तरह सस्ते में करें इसकी साज-सज्जा

By: Priyanka Tue, 28 Jan 2020 4:52:08

मेहमानों के सामने शर्मिंदा करता हैं आपका बाथरूम, इस तरह सस्ते में करें इसकी साज-सज्जा

घर की साज-सज्‍जा पर तो सबका फोकस रहता है, लेकिन बाथरूम के बारे में कम ही लोग सोच पाते हैं। आप नहीं चाहते कि आपका बाथ एक्स्पीरियंस को और भी अच्‍छा हो। इसके लिए आपको कोई भारी-भरकम रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी बड़े स्पेस की जरूरत है। जब भी हम कहीं बाहर से घर लौटते हैं, चाहे ऑफिस से थककर आ रहे हों या कहीं बाजार से खरीदारी करके। घर पहुंचते ही ज्यादातर लोग सबसे पहले बाथरूम की ओर ही रुख करते हैं। उस पल में बाथरूम से ज्यादा सुकून देने वाली जगह और कोई नहीं होती। जब हमारे यहां कोई मेहमान आता है और हमारी बाथरूम इस्तेमाल करता है और अगर वह उसे बहुत साफ-सुथरा व सजा हुआ पाता है तब वह भी खुश होकर तारीफ किए बिना नहीं रह सकता। तो अब घर के इतने जरूरी हिस्से को सजाना तो बनता ही है। आइए, जानते हैं कि कम स्पेस में आप अपने बाथरूम को कैसे

decorate your bathroom in less space,tips to decorate bathroom,bathroom cleaning tips,home decor tips,bathroom accessories,bathroom decor tips,household tips ,कम स्पेस में  सजाएं अपना बाथरूम , कम बजट में  सजाएं अपना बाथरूम, बाथरूम टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

कंटेनर्स

अपने बाथरूम को रंगीन बनाएं और शावर जेल्स, शैम्पूज़, बाथ ऑयल्स और बॉडी मिस्ट्स इत्यादि को रंगीन डिस्पेन्सर्स में रखें। यह देखने में काफ़ी ख़ूबसूरत लगते हैं। और सस्ते भी आते हैं। लेकिन बाथरूम को रिच लुक देते हैं।

सेंट और परफ्यूम का प्रयोग

एक बाउल में पानी भरकर उसमें एक-दो फ्लॉवर्स डालकर उसमें सेंट की कुछ बूंदें डालकर रख सकते हैं। इसकी भीनी-भीनी खुश्‍बू आपके मन को तरोताजा कर देगी।

डस्टबिन


बाथरूम में सबसे ज्यादा कीटाणु पनपते हैं, ऐसे में सबसे पहले तो अपने बाथरूम को रोज साफ और स्वच्छ रखें। बाथरूम कितना बड़ा है यह ध्यान में रखते हुए बाथरूम में डस्टबिन रखें। छोटी बाथरूम में ज्यादा बड़ा डस्टबिन अच्छा नहीं लगेगा।बाथरूम व सिंक के टॉवेल को समय-समय पर धोते रहें और उन्हें कुछ अंतराल में बदल-बदलकर इस्तेमाल करें, इससे आपको नयापन लगेगा।

decorate your bathroom in less space,tips to decorate bathroom,bathroom cleaning tips,home decor tips,bathroom accessories,bathroom decor tips,household tips ,कम स्पेस में  सजाएं अपना बाथरूम , कम बजट में  सजाएं अपना बाथरूम, बाथरूम टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

ऑर्गेनाइज़र्स

साफ़-सुथरे ढंग से ऑर्गेनाइज़ किया गया बाथरूम भी काफ़ी ख़ुशनुमा एहसास दे सकता है। या तो तौलियों को रखने का तरीक़ा और जगह बदल दें या फिर बास्केट्स रखकर उसमें तौलिया, साबुन, शॉवर जेल्स और ब्रशेस रखें।परिवार के हर सदस्य की जरूरत के हिसाब से यहां उत्पाद रखें। टूथब्रश एक कॉमन होल्डर में रख सकते हैं लेकिन शेविंग किट को अलग जगह रखें।

अलमारी

एक छोटी अलमारी बाथरूम के सिंक के नीचे बनवा सकते हैं, जिसमें आप वे सभी सामान रख सकते हैं, जो कि रोजाना इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती, जैसे स्क्रब या फेसपैक व हेयर रिमूवल क्रीम वगैरह। किसी एक दीवार पर आपकी पसंदीदा डिज़ाइन का वॉलपेपर लगवा सकते हैं। बाथरूम में कांच लगाए तो ध्यान रखे की उसका साइज ना ज्यादा बड़ा हो ना ज्यादा छोटा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com