होटल चुनते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

By: Kratika Tue, 05 Sept 2017 4:35:59

होटल चुनते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ छुट्टियों पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपके लिए सबसे जरूरी चीज होती है ठहरने की व्यवस्था जिसके लिए होटल बुक करवाना होता है | लेकिन इस दौरान आपको एक ऐसे होटल को चुनना होता है जो आपकी जरूरतों को पूरा करते हुए बजट में भी हो | हमारा मनाना यहीं है कि किसी भी होटल को बुक करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए | जिनसे आपको अपने बजट में होटल में वह सारी सुविधाएं मिल जाएंगी जो आप चाहते हैं | आइयें हम बताते हैं आपको किन चिजों का ध्यान रखना चाहिए -

tips to chose a right hotel,hotels,perfect hotel,household tips

# होटल बुकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि होटल सुरक्षित जगह पर हो और जिन जगहों पर घूमने की आपने योजना बनाई है, उससे ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए | पहले से ही होटल के आस-पास के इलाके की जानकारी लें |

# रहने के साथ पेट भरने के लिए खाने की भी व्यवस्था चाहिए | होटल में खाने-पीने की अच्छी सुविधा होनी चाहिए, जैसे रेस्तरां के साथ काफी शॉप भी हो, जो आपकी छुट्टियों को और मजेदार बना देगा |

# होटल में कमरा आपके और परिवार के अनुरूप हों , कहीं ऐसा ना हो जाए कि आप घूमने गए और अपने रूम में भी घुमने जितनी जगह ना हो |पॉकेट डोर के साथ अलग बाथरूम, कपड़े धोने की सर्विस, कमरे में वाई-फाई सर्विस और पार्किंग सुविधा जैसी सहूलियत होनी चाहिए |

# जिस होटल को आप चुनने जा रहे हैं, उसकी रेटिंग्स और रिव्यू नेट पर जरूर चेक करें कि कहीं आप गलत होटल का चुनाव तो नहीं कर रहें |

# अगर आप होटल में रूम लेते हैं, तो इस रूम में रहने से पहले इसकी पूरी जाँच करले कि कहीं कोई कैमरा तो नहीं है जिससे की कोई आपकी निजी जिंदगी में दखल दे सकें |

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com