रेशमी साड़ियाँ होती है बेहद कीमती, इस तरह करें इनकी सार-संभाल
By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 5:55:46
भारतीय संस्कृति में साडी ही महिलाओं का मुख्या परिधान माना जाता हैं। पूरे देश में साडी का ही प्रचलन है बस इसे पहनने का अपना-अपना तरीका होता हैं। महिलाऐं अपने आकर्षक को बढाने के लिए रेशमी साड़ियाँ भी पहनना पसंद करती हैं जो कि बेहद कीमती होती हैं। ऐसे में इसकी सार-संभाल करना भी बहुत जरूरी हो जाता है ताकि आओ इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकें। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप रेशमी साड़ियों की अच्छे से देखभाल कर पाएँगे। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।
* समय समय पर साड़ियों की तहों को बदलते रहें। भारी साड़ियों को अलमारी में लटका कर न रखें। इससे भी सिल्क साड़िया खराब होती है।
* सिल्क की साड़ियों को कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें।
* नैप्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल करना भी अच्छा है। जब भी आप इन्हें पहनें, इन्हें अलमारी में रखने से पहले हवा में सुखाएं, ताकि इनमें किसी प्रकार की बदबू न रह जाए। सिल्क की सफाई के लिए ड्राई क्लीनिंग सबसे सुरक्षित तरीका है।
* अपनी सिल्क की साड़ियों को नया बनाए रखने के लिए उन्हें हमेशा सूती कपड़े में लपेट कर रखें। उन्हें धातु के हैंगर में न लटकाएं और हर साड़ी को अलग-अलग कवर में रखें।
* कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर इन्हें कपड़े से बाहर निकालकर धूप दिखाएं। इससे उनकी चमक बनी रहेगी।