घर में भी बना सकते है ऑफिस, वर्क फ्रॉम होम के लिए रहेगा बेहतरीन
By: Priyanka Sun, 12 Jan 2020 10:16:53
पिछले कुछ समय से वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है। इससे जहां कंपनी को क्वालिटी वर्क मिलता है, वही काम करने वाले व्यक्तियों को अपने समय के अनुसार काम करने की स्वतंत्रता भी। घर से काम करने के लिए भले ही कई फायदे हो लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि काम को सीरियसली ना लिया जाए या ऑफिस में काम करने के नियमों को नजरअंदाज किया जाए। जो लोग घर से ही काम करते हैं उन्हें घर के ही एक कोने में छोटा सा ऑफिस अवश्य बनाना और सजाना चाहिए। इससे काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। हम आपको बताएंगे कि आप अपना छोटा सा ऑफिस कैसे बना सकते हैं।
यूं करें सेट
होम ऑफिस बनाते समय आप घर का वह कोना चुनें, जहां पर बैठकर आपको शांति व सुकून का अनुभव हो। इस जगह पर बच्चे या परिवार का कोई सदस्य छेड़छाड़ ना करें। इसके अलावा अपनी टेबल पर जरूरत का सभी सामान जैसे लैपटॉप प्रिंटर पेन कॉपी टेबल लैंप और अन्य जरूरी फाइलें कागजात रखें। ताकि काम के दौरान आपको बार-बार उठना ना पड़े। इस पर किसी भी तरह का फालतू सामान रखने से बचें।
ऐसे हो रंग
अपने घर के जिस कमरे में ऑफिस तैयार कर रहे हैं। उसके रंग पर भी खास ध्यान दें। गहरे रंगों से काम में ध्यान नहीं लगेगा।
थीम ऑफिस
घर पर ऑफिस तैयार करते समय एक थीम को भी आधार बनाया जा सकता है। जैसे अगर आप चाहे तो मॉडर्न एंटीक मोटिवेशनल या किसी एक रंग को ही थीम बनाएं। थीम ऑफिस तैयार करते समय पूरे लुक काफी हद तक थीम के आधार पर होना चाहिए।
पर्सनल टच
हर व्यक्ति का का काम भी अलग होता है। इसलिए होम ऑफिस सजाते समय उसे एक पर्सनल टच अवश्य दें अपनी पसंद के अनुसार डेस्क में चीजों को रखें। जिन लोगों को हरियाली पसंद है ,वे डेस्क के चारों ओर पौधे लगा सकते हैं।
आर्ट पीस से सजाएं अपना ऑफिस क्रिएटिव बनाए
पेपर फ्लावर प्रिंट को जगह दें। पेपर फ्लावर पेंटिंग टेबल के ऊपर भी लगा सकते हैं जिन्हें काम के बीच बार-बार कॉफी पीने की आदत है वे ऑफिस में एक छोटी कॉफी मशीन रख सकते हैं।