इन चीजों की सफाई रोजाना जरूरी, बढती है कई गुना मेहनत

By: Priyanka Mon, 20 Jan 2020 6:13:29

इन चीजों की सफाई रोजाना जरूरी, बढती है कई गुना मेहनत

कई चीजों की रोजाना सफाई में कुछ समय खर्च करके आप इनमे छिपे बैक्टीरिया और धूल से आसानी से मुक्ति पा सकती हैं। वजह चाहे कीटाणुओं से मुक्ति पाना हो या मानसिक शांति की प्राप्ति, इन वस्तुओं की नियमित सफाई पर आपका ध्यान देना जरूरी है। ना चाहते हुए भी हम आज की सफाई का काम कल पर टाल देते हैं। और कई दिनों तक ऐसा करने पर स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि हमे कई गुना ज्यादा मेहनत और समय खराब करना पड़ता है।

cleaning things daily,remote,mobile,purse,home gateway,dish towels,kitchen counter,bathroom counters,household tips,home decor,cleaning needs to be done daily ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर, इनचीजो की  सफाई होनी चाहिए रोजाना

रिमोट, मोबाइल व पर्स

रिमोट धूल और बैक्टीरिया से सना होता है। इसलिए इसकी भी सफाई रोजाना की जानी चाहिए। मोबाइल भी रोजाना साफ़ करें। इसी तरह आपका पर्स भी रोजाना जाने कहां-कहां रखा जाता है। इससे इसकी बाहरी सतह मैली हो जाती है। वाइप की सहायता से इसे रोजाना साफ़ करें।

घर का प्रवेशद्वार


घर का प्रवेशद्वार अलग-अलग लिहाज से महत्वपूर्ण होता है। घर पर आप सुकून महसूस करते हैं या तनाव इसके निर्धारण में यह अहम भूमिका निभाता है। इसलिए कुछ मिनट निकालकर यहां की सफाई करें। यहां वहां फैले बैग्स को सही जगह पर रख दें, चाबियों को सही स्थान पर टांग दें। जूतों को व्यवस्थित रखें।

cleaning things daily,remote,mobile,purse,home gateway,dish towels,kitchen counter,bathroom counters,household tips,home decor,cleaning needs to be done daily ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर, इनचीजो की  सफाई होनी चाहिए रोजाना

डिश टॉवल

हममे से ज्यादातर लोग किचन में कुकिंग और सफाई के दौरान हाथ पोंछने के लिए डिश टॉवल का यूज़ करते हैं। और फिर बर्तन सुखाने के लिए उसी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उसमे कीटाणु लगने लगते हैं। ऐसे में अगर आप डिश टॉवल का यूज़ करती हैं तो उसे हर दिन बदलें, गर्म पानी से धोएं।

किचन और बाथरूम काउंटर

काउंटर साफ़ रखने के लिए सिंक के नीचे एक स्प्रे बोतल रखें और इन काउंटर्स को रोजाना साफ़ करें। सिंक की सफाई भी करें , सफाई के बाद कपड़े को धोकर सुखाना भी जरूरी है।बाथरूम दरवाजो के हैंडल व लाइट के स्विच भी साफ़ करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com