घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही वास्तुदोष दूर करेंगी ये चीजें, इनसे सजाए अपना आशियाना
By: Priyanka Mon, 04 Nov 2019 4:00:07
फेंगशुई में कई ऐसी छोटी छोटी चीजे हैं जो आपके घर के वास्तु दोष को दूर करने के साथ साथ घर की सुंदरता में भी चार चाँद लगा देते हैं। आपके बजट में मिलने वाली ये चीजें कई तरह की सकारात्मक ऊर्जा लिए हुए होती हैं। एक बार खरीदने के बाद इनकी देखभाल भी बहुत आसानी से की जा सकती है तो आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ फेंगशुई पर आधारित चीजों के बारे में जो आप अपने घर ला सकते हैं और एक पॉजिटिव चेंज फील कर सकते हैं।
चाइनीज बेम्बू
ची एनर्जी लिए हुए ये बेम्बू आपको मार्केट में दो तीन या चार लेयर में मिल जायेंगे। इनको आप कम सूरज की रोशनी में भी लगा सकते हैं। इस तरह के बेम्बूस को हफ्ते में एक बार पानी दें तो भी यह आसानी से ग्रोथ करता रहता है।
क्रिस्टल कछुआ
लम्बी उम्र,समृद्धि और खुशहाली के लिए फेंगशुई में कचुए की बहुत इम्पोर्टेंस है। जरुरी नहीं ये क्रिस्टल का ही बना हुआ हो। आजकल बाजार में लकड़ी,प्लास्टिक और मेटल के कछुए भी मिलने लगे हैं।
लॉफिंग बुद्धा
पॉजिटिव वाइब्स से भरपूर लाफिंग बुद्धा के बारे में कौन नहीं जानता। लाफिंग
बुद्धा को आप अपने वर्कप्लेस में टेबल के ऊपर भी रख सकते हैं। आजकल लाफिंग
बुद्धा कई साइजो में बाजार में मिलता है।
विंड चाइम्स
विंड चाइम्स मेटल की बनी हुई होलो रोड्स होती हैं जो चार आठ बारह के ग्रुप में टंगी हुई रहती हैं। इन्हे बालकनी या हवा वाली जगह टांगा जाता है। हवा से चाइम्स आपस में टकराकर बहुत ही अच्छा साउंड निकालती हैं जो बहुत ही पोसिटिव वाइब्स लिए हुए होता है।
क्रिस्टल लोटस
फेंगशुई में कहा जाता है की क्रिस्टल लोटस रोमेंटिक औरा फैलाने के लिए रखा जाता है। साथ ही साथ यह बहुत सारे गुड़ लक के साथ फाइनेंसियल स्टेबिलिटी लाने में भी यूज किया जाता है।