घर में पड़ रही है जगह की कमी, अपना सकते है ये फर्नीचर स्टाइल

By: Ankur Thu, 25 Oct 2018 2:29:08

घर में पड़ रही है जगह की कमी, अपना सकते है ये फर्नीचर स्टाइल

आज के समय में सभी अपना खुद का घर चाहते हैं, लेकिन महंगाई के इस जमाने में बड़ा घर लेना कोई आसान काम नहीं हैं। ऐसे में इस महंगाई के दौर में खुद का छोटा घर होना भी बहुत मायने रखता हैं। लेकिन छोटे घर में जगह कम होने की समस्या आती हैं और सामान बिखरा हुआ दिखाई देता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती है कुछ इस तरह के फर्नीचर का इस्तेमाल करने की जो कण जगह ले और आपकी जरूरतों को भी पूरा करें। अज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फर्नीचर स्टाइल लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप कम जगह में भी कई फर्नीचर उपयोग में ले सकते हैं। तो आइये जानते है इन फर्नीचर स्टाइल के बारे में।

diwali special,home decoration tips,lack of space,furniture styling,types of furniture,furniture tipsm ,दिवाली स्पेशल, घर, घर में जगह की कमी, फर्नीचर स्टाइल, होम डेकोरेशन, फर्नीचर डेकोरेशन

* Small Space Desks

अधिकतर लोग ऑफिस का काम घर पर ले आते है या बच्चों के लिए घर में छोटा सा स्टडी रूम बनाते है। अगर आपके घर में जगह कम है तो ऐसे अलमारी टाइप छोटा सा रूम बनाएं और अपनी जरूरत की सभी चीजें और डेस्क रखें। इसे यूज करने के बाद बंद कर दें। इससे घर में स्पेस भी बनी रहेगी और घर साफ-सुधरा भी नजर आएगा।

diwali special,home decoration tips,lack of space,furniture styling,types of furniture,furniture tipsm ,दिवाली स्पेशल, घर, घर में जगह की कमी, फर्नीचर स्टाइल, होम डेकोरेशन, फर्नीचर डेकोरेशन

* Drop-Down Desk

इसके अलावा आप घर में छोटा-सा ऑफिस बनाना चाहते है तो फोल्ड हाने वाले टेब्ल का इस्तेमाल करें। इसके लिए घर के किसी भी कोने में थोड़ी सी जगह लेकर, वहां फोल्ड-अप शेल्फ बनाएं।

diwali special,home decoration tips,lack of space,furniture styling,types of furniture,furniture tipsm ,दिवाली स्पेशल, घर, घर में जगह की कमी, फर्नीचर स्टाइल, होम डेकोरेशन, फर्नीचर डेकोरेशन


* Small Space Dinner table

इसकी मदद से कम जगह में भी डिनर टेबल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

diwali special,home decoration tips,lack of space,furniture styling,types of furniture,furniture tipsm ,दिवाली स्पेशल, घर, घर में जगह की कमी, फर्नीचर स्टाइल, होम डेकोरेशन, फर्नीचर डेकोरेशन

* Wall Desk And Bed Combo

इसमें आपका बेड आपकी वाल से जुड़ा होता है, जिसकी वजह से यह कम जगह घेरता हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com