इन 5 तरीकों से करें अपनी पसंदीदा पेंटिंग की देखभाल, सालोंसाल बनेगी घर का आकर्षण

By: Priyanka Fri, 27 Dec 2019 4:47:34

इन 5 तरीकों से करें अपनी पसंदीदा पेंटिंग की देखभाल, सालोंसाल बनेगी घर का आकर्षण

पेंटिंग घर को सजाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। अधिकतर पेंटिंग्स बहुत महंगी हैं। इसलिए जरूरी है की उनका रख-रखाव ढंग से किया जाये। अगर आपने भी अपने घर को सजाने के लिए ख़ूबसूरत और आकर्षक, लेकिन महंगी पेंटिंग खरीद रखीं है, और हर वक्त आपको उनके रख-रखाव और केयर की चिंता रहती है, तो हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपनी पसंदीदा और महंगी पेंटिंग्स को हमेशा के लिए अपने घर में सजा सकती हैं।

tips to take care of your favorite painting,favorite painting tips,favorite painting cleaning tips,household tips,home decor tips ,अपनी पसंदीदा पेंटिंग की केयर करें इन 5 तरीकों से , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

सूती या मखमली कपड़े से करें साफ़

साफ़-सफ़ाई के लिए पेंटिंग को निकालते व लगाते समय हमेशा उसके निचले किनारों से पकड़ें, ताकि फ्रेम का वज़न कोने व किनारों पर न पड़े।पेंटिंग को सूती या मखमली कपड़े से साफ़ करें। सूती कपड़े से पेंटिंग पर जमा धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाती है।

इन जगहों पर ना लगाएं पेंटिंग्स

पेंटिंग को बाहरी दीवारों पर न लगाएं। बदलते मौसम, जैसे- तेज़ धूप व बारिश के कारण होनेवाली नमी से पेंटिंग ख़राब हो सकती है।साल में दो बार पेंटिंग को दीवार से उतारकर चेक करें कि कहीं उसमें कोई दरार तो नहीं आई है।

tips to take care of your favorite painting,favorite painting tips,favorite painting cleaning tips,household tips,home decor tips ,अपनी पसंदीदा पेंटिंग की केयर करें इन 5 तरीकों से , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

सूती चादर से कवर करके रखें

पेंटिंग को प्लास्टिक शीट की बजाय पतली सूती चादर से कवर करके रखें। सूती चादर के छिद्रों से हवा अंदर तक पास होगी, जिसके कारण पेंटिंग ख़राब नहीं होगी।

मज़बूत हुक लगाएं

वज़नदार पेंटिंग को लटकाने के लिए दीवार पर मज़बूत हुक लगाएं। उन्हें दीवार पर अच्छी तरह इंसर्ट करें, ताकि पेंटिंग को सपोर्ट मिल सके।भारी पेंटिंग को लटकाने के लिए कम-से-कम दो मज़बूत हुक का इस्तेमाल करें, जो पेटिंग का भार सहन कर सके।

बिना ग्लासवाली पेंटिंग


बिना ग्लासवाली पेंटिंग को किचन में न लगाएं। कुकिंग के दौरान घी-तेल का धुआं, वसा और भोजन के कण कैनवास को ख़राब कर देते हैं। इसी तरह से बाथरूम में भी बिना ग्लासवाली पेंटिंग न लगाएं। बाथरूम में पर्याप्त नमी होती है, जिसके कारण कैनवास ख़राब हो सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com