इन तरीकों की मदद से रखे अपनी कीमती रेशमी साड़ियों को संभाल कर

By: Megha Mon, 27 Aug 2018 6:09:09

इन तरीकों की मदद से रखे अपनी कीमती रेशमी साड़ियों को संभाल कर

साडी महिलओं का विशेष परिधान है जो वह सभी छोटे बड़े अवसरों में पहनती है। महिलाये जिस तरह खुद को सहजता के साथ रखती हैउतना ही जरूरी होता है वह अपनी साड़ियो को उतनी सहजता से रखे। ऐसे बात जब सिल्क यानिकी रेशम की होती तो इन साड़ियो की विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। यह आम साड़ियो की तरह नही होती है। सही तरीके से नही रखने पर ये साडिया जल्दी खराब हो जाती है। आज हम आपको सिल्क की साड़ियो की किस तरह रख सकते है इस बारे में बताने जा रहे है, तो आइये जानते है इस बारे में...

* अपनी सिल्क की साड़ियों को नया बनाए रखने के लिए उन्हें हमेशा सूती कपड़े में लपेट कर रखें। उन्हें धातु के हैंगर में न लटकाएं और हर साड़ी को अलग-अलग कवर में रखें।

house hold tips,tips to take care of silk saaree ,रेशम की साड़ियो

* कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर इन्हें कपड़े से बाहर निकालकर धूप दिखाएं। इससे उनकी चमक बनी रहेगी।



* समय समय पर साड़ियों की तहों को बदलते रहें। भारी साड़ियों को अलमारी में लटका कर न रखें। इससे भी सिल्क साड़िया खराब होती है।

house hold tips,tips to take care of silk saaree ,रेशम की साड़ियो

* सिल्क की साड़ियों को कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें।

* नैप्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल करना भी अच्छा है। जब भी आप इन्हें पहनें, इन्हें अलमारी में रखने से पहले हवा में सुखाएं, ताकि इनमें किसी प्रकार की बदबू न रह जाए। सिल्क की सफाई के लिए ड्राई क्लीनिंग सबसे सुरक्षित तरीका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com