Rakhi 2018 : इस रक्षाबंधन इन तरीकों की मदद से सजाएं भाई के लिए राखी की थाली

By: Megha Thu, 23 Aug 2018 03:50:39

Rakhi 2018 : इस रक्षाबंधन इन तरीकों की मदद से सजाएं भाई के लिए राखी की थाली

राखी Rakhi 2018 बहुत ही पवित्र त्यौहार है। यह त्यौहार भाई बहन के पयर का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहन भाई के राखी बांधकर भाई को टिका करती है। जिसके लिए एक थाली तैयार की जाती है जिसमे राखी के साथ साथ दीपक व कुमकुम, मिठाई आदि को रखती है। वैसे तो बाज़ार में बनी बनाई रखी मिलती है लेकिन अपने भाई के लिए थाली सजाना सभी लडकियों को बहुत ही पसंद होता है। अगर आप भी अपने भाई के लिए थाली तैयार करना चाहती है तो इन तरीको को अपना सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में

* चूंकि यह थाली पूजा में प्रयोग की जानी है इसलिये अगर आप एक नई थाली का प्रयोग करें तो बेहतर होगा।

*आप गोल किनारों वाली थाली का भी चयन कर सकती हैं, जिससे उसमें सामान रखने में भी आसानी रहती हैं।

* थाली का सजाने के लिये आप उसमें चिपकाने के लिये वेलवेट पेपर या कपडें का चयन कर सकती हैं।

* वेलवेट पेपर या कपडें का रंग आप पीला या फिर लाल चुनें क्‍योंकि यह रंग पूजा के हिसाब से शुभ माने जाते हैं।

rakhi thali decoration tips,rakhi,rakhi festival,rakhi 2018 ,राखी की थाली,राखी,राखी 2018

*इस वेलवेट पेपर या कपडें का अच्‍छे से थाली में चिपका लें, अब अपने अनुसार कुंदन, स्टोन्स, जरदोजी, सितारे से इसे अच्‍छे से सजायें, सजावट करते समय अगर आप स्‍वास्तिक बना दें तो यह शुभ भी होगा और थाली को एक पारंपरिक लुक भी मिलेगा। अगर आप चाहें तो एक गणेश जी छोटी सी मूर्ति भी रख सकते हैं।


*अब इसी प्रकार कुमकुम, हल्‍दी, चावल रखने के लिये छोटी-छोटी कटोरियों का भी सजा लें, लेकिन ध्‍यान रखे इनके कटोरियों के अदंर आपको वेलवेट पेपर या कपडा नहीं लगाना हैं, इन्‍हें बाहर से सजायें। इन्‍हें भी थाली में चिपका दें और अच्‍छे से सुखा लें।


*जब ये सब हो जाये तो थाली में राखी रखें साथ ही कटोरियों में कुमकुम, हल्‍दी, चावल रखें और थाली के एक हिस्‍से में भाई की फेवरेट मिठाई या घेवर रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com