Rakhi 2018 : ट्रेंडी राखियाँ जो बढ़ा देगी आपके भाई की कलाई की रौनक

By: Ankur Sat, 25 Aug 2018 10:27:07

Rakhi 2018 : ट्रेंडी राखियाँ जो बढ़ा देगी आपके भाई की कलाई की रौनक

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योंहार इस बार 26 अगस्त को हैं, जिसकी तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो चुकू हैं। घरों में कई तरह के पकवान बन रहे हैं और बाजारों में इस त्योंहार की रौनक साफ़ देखी जा सकती हैं। इस त्योंहार पर बहनों को सबसे बड़ी दिक्कत आती हैं भाई की राखी के सिलेक्शन को लेकर। जी हाँ, क्योंकि बहनें राखी को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती हैं कि कौनसी राखी उनके भाई को पसंद आएगी। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर हैं कुछ ट्रेंडी राखियाँ जो बाजारों की रौनक बढ़ा रही हैं और और आपके भाई की कलाई की रौनक भी बढाएगी।

trending rakhi,different types of rakhi,rakhi 2018 ,इलेक्ट्रॉनिक और म्यूजिकल राखियां, कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, अमेरिकन डायमंड और स्टोन वाली राखियां, राखियां

* इलेक्ट्रॉनिक और म्यूजिकल राखियां

इस बार बाजार में हीरे, मोती, जरकिन आदि नगों से जड़ित मेटल की राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। शिवलिंग, कृष्ण, गणेशजी की राखी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। तिल्ला, जरी, रेशम, चंदन, कलावा और कुंदन वर्क की राखियों के लिए भी बहनों में विशेष रुझान है। अब इलेक्ट्रोनिक और म्यूजिकल राखियों की डिमांड भी बाजार में होने लगी है। इलेक्ट्रोनिक राखियां जहां लाइटों से चमकेंगी तो वहीं म्यूजिकल राखियां भाई की कलाई पर बंधते ही भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना बोलने लगेंगी।

trending rakhi,different types of rakhi,rakhi 2018 ,इलेक्ट्रॉनिक और म्यूजिकल राखियां, कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, अमेरिकन डायमंड और स्टोन वाली राखियां, राखियां

* कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां

इस मार्केट का फोकस छोटे बच्चों पर अधिक है। दुकानदार बताते है कि राखी बांधकर बच्चों को कार्टून नेटवर्क देखने जैसा आभास होगा। पसंदीदा सारे कार्टून उनकी कलाई पर सजे होंगे। छोटा भीम, फाइटर, मिकी माउस, ट्वीटी, जिमि, स्पाइडर मैन, डोरोमैन, शिनचेन, मिस्टर बीन, सिनमाऊ, बेन टेन वाच, हेलीकॉप्टर आदि की राखियां बच्चों ने खूब पसंद की है। राखी के साथ गोली गेम, वाटर गेम और पजल गेम भी हैं। बच्चे इनको काफी पसंद भी कर रहे हैं।

trending rakhi,different types of rakhi,rakhi 2018 ,इलेक्ट्रॉनिक और म्यूजिकल राखियां, कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, अमेरिकन डायमंड और स्टोन वाली राखियां, राखियां

* बड़ों के लिए अमेरिकन डायमंड और स्टोन

बाजार में सजी राखियों की दुकानों में सबसे ज्यादा अमेरिकन डायमंड राखियां 10 से 400 रुपये तक बिक रही हैं। इन्हें बड़ों के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है। कोलकाता स्टोन की भी खूब डिमांड है। बच्चों के लिए बनी राखी में चाकलेट, पेंसिल बाॅक्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। यह राखी 120 से 150 रुपए तक बिक रही है। नग वाली राखी 15 से 250, गोल्डन राखी 90 से 550 और सिल्वर राखियां 150 से 400 रुपये तक बेची जा रही हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com