इन प्राकृतिक चीजों से तैयार की गई खादों की मदद से बनाए अपने गार्डन को हरा भरा
By: Megha Sun, 12 Aug 2018 10:06:02
बगीचा यानि गार्डन को घरो में वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने लगाया जाता है। बात जब गार्डन को सुंदर बनाये रखने की होती है तो इसके क्या हम नही करते है। महंगी महंगी दवा लाकर डालते है, ताकि हमारे पेड़ पौधे हरे भरे बने रहे। इन दवाओ को छिडकने से हमे तो नुकसान होता ही है साथ ही पेड़ पौधो को भी नुकसान होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से बिना दवाए छिडके आप आपने गार्डन की खूबसूरती को बढ़ा सकते है तो आइये जानते है इस बारे में.....
* अंडे के छिल्के आपके गार्डन के लिए बहुत अच्छी खाद है। अंडों के छिल्कों से प्रोटीन और खनिज सोली को मिलते हैं, और यही नहीं चूहे और गिलहरी को भी दूर रखते हैं।
*कॉफ़ी में अच्छी मात्रा में मिनरल्स और एसिड्स पाये जाते है, जो पेड़ों को जल्दी उगने में मदद करते हैं। यह गार्डन के लिए सबसे अच्छी खाद होती है।
* चाय की पत्ती सबसे ज्यादा उप्युक्त खाद होती है। इसमें सबसे ज्यादा पोषक तत्व हर्बल और ब्लैक टी में पाये जाते है।
* पके हुए चावल में कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च पाये जाते हैं जो गार्डेन की मिट्टी के लिए जरुरी है। यह सबसे ज्यादा फलों के बगीचों के लिए अच्छा है।
*मूंगफली खा कर अक्सर ही उसके छिल्के गार्डेन में फेक दिए जाते है। मूंगफली के छिल्कों में जरुरी पोषक तत्व पायेजाते है जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक होते हैं।