Rakhi 2018 : राखी के मौके पर इन टिप्स की मदद से करे घर की साफ़ सफाई
By: Megha Fri, 24 Aug 2018 2:21:51
राखी Rakhi का पर्व 26 अगस्त को पूरे देशभर में मनाया जाने वाला है। ऐसे में घर की साज सजावट के साथ-साथ सफाई पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। घर साफ सुथरा होगा होगा तो परिवार की सेहत भी अच्छी रहेगी। घर की साफ़ सफाई के लिए जरूरी नही की बाज़ार में मिलने वाले डिटर्जेंट पाउडर पर ही निर्भर रहा जाये। इसके लिए घर में मौजूद तरीको को अपनाया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बतायेंगे जिनकी सहायता से आप घर की सफाई आसानी से कर सकते है। तो आइये जानते है इस बारे में
* नींबू
-यदि तांबे के बर्तन में गैस या स्टोव के इस्तेमाल से कालिख लग गई है तो नींबू और नमक मिलाकर रगड़ें तांबा चमक जाएगा।
-आपके प्लास्टिक के टिफिन में तेल के दाग़ लगे हैं और बदबू आ रही है तो टिफिन को नींबू के रस में रातभर डुबोकर रखें और अगले दिन बेकिंग सोडा से साफ़ कर लें।
-नींबू के रस में नमक और साबुन का घोल मिलाकर किचन सिंक की सफ़ाई की जा सकती है।
- दरवाज़े, ख़िड़कियों पर लगे स़फेद पानी के दाग़ को आप नींबू से साफ़ कर सकती हैं।
* नमक
-बाथरूम, बाथटब या टॉयलेट सीट पर पीले दाग़ पड़ गए हैं, तो उसे नमक और तारपीन के तेल से छुड़ाया जा सकता है।
- लोहे के बर्तन में लगे दाग़ छुड़ाने के लिए नमक में गरम पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे बर्तन साफ़ करें।
-यदि जींस ज़्यादा गंदी है तो एक बाल्टी पानी में एक चम्मच नमक डालकर जींस को 10-15 मिनट के लिए रखें। इससे जींस का कलर भी नहीं जाएगा।
- कारपेट पर यदि दाग़ लग गया है, तो दाग़ वाली जगह पर नमक छिड़कें और गीले कपड़े से रगड़कर पोंछ दें।
*बेकिंग सोडा
-माइक्रोवेव के अंदर के दाग़-धब्बे साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब करें।
-किचन स्लैब जहां आप खाना बनाती हैं वहां जमी चिकनाई और गंदगी को साफ़ करने के लिए उस जगह पर गुनगुने पानी में सोडा मिलाकर डालें। 10 मिनट बाद स्क्रब से साफ़ कर लें।
-जले बर्तन को साफ़ करने के लिए साबुन मिले पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं। इस घोल को जले बर्तन में डालकर रातभर छोड़ दें। सुबह रगड़कर धो लें, बर्तन चमक जाएंगे।
-कारपेट साफ़ करने के लिए पूरे कारपेट पर थोड़ी मात्रा में सोडा छिड़कें और वैक्यूम क्लीनर से साफ़ कर लें। कारपेट से बदबू चली जाएगी।
-गरम पानी में सोडा और साबुन का घोल मिलाकर सिंक और बेसिन की सफ़ाई करें।