कहीं केले खरीदते समय आप भी तो नहीं करते गलती, रखें इन बातों का ध्यान

By: Ankur Sat, 05 Sept 2020 3:20:25

कहीं केले खरीदते समय आप भी तो नहीं करते गलती, रखें इन बातों का ध्यान

हर कोई अच्छे खानपान के लिए फलों को अपने आहार में शामिल करता हैं। ऐसे में केले का फल बहुत आम माना जाता हैं जिसे लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं। शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में केले बहुत प्रभावी साबित होते हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि कई लोग केले की खरीददारी के समय गलतियां करते हैं जिसकी वजह से केले के जल्दी खराब होने की समस्या उठती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए केले खरीदते समय ध्यान रखी जाने वाली बातों की जानकारी देने जा रहे हैं।

कलर पर दें ध्यान

केले ऐसे रंग के लें जो पूरी तरह से पीले हों। यह पीला कलर भी ब्राइट होना चाहिए। वहीं इस पर काले धब्बे या काले निशान नहीं होना चाहिए। अगर ऐसे धब्बे दिखाई दें तो उन केलों को न लें, क्योंकि ये जल्दी खराब हो जाएंगे।

shopping tips,banana tips,way to choose banana ,शॉपिंग टिप्स, केले खरीदने के टिप्स, केलों का चुनाव

इस्तेमाल के अनुसार लें

आप केलों को किस उद्देश्य से ले रहे हैं या फिर आप एक दिन में कितने केले खाते हैं उसके अनुसार इस फल को लें। उदाहरण के लिए अगर आप पूरे परिवार के लिए बनाना शेक बनाने की सोचें तो जाहिर सी बात है कि केले ज्यादा ही लेने पड़ेंगे। वहीं अगर आप रोज बस एक केला खाते हैं तो इन्हें कम संख्या में ही खरीदें।

साइज भी है अहम

केले थोड़े बड़े और मोटे लें। इस तरह के केले पूरी तरह से पके हुए होते हैं, जिससे इनका स्वाद भी ज्यादा होता है। वहीं अगर इनका साइज छोटा है तो वे अंदर से कच्चे हो सकते हैं, जिससे पेटदर्द की परेशानी भी हो सकती है।

shopping tips,banana tips,way to choose banana ,शॉपिंग टिप्स, केले खरीदने के टिप्स, केलों का चुनाव

केले के छिलके पर जब दिखे हरापन

अगर आपको केले के छिलकों पर हरापन दिख रहा है तो इसका मलतब है कि वे पूरी तरह पके नहीं हैं। अगर आप 7 केले ले रहे हैं और उसे आप उसी दिन या अगले दिन खाने वाले हैं तो सभी केले पीले रंग के लें। अगर आपका प्लान रोज एक केला खाने का है तो उन केलों को लेना बेस्ट होगा जो ऊपर से हल्के हरे दिखें, ताकि ये सप्ताहभर चल सकें।

सस्ते के लालच में न पड़ें

जब बात केले की आती है तो भले ही आपको ये कितने ही सस्ते दाम में मिलें लेकिन आप उतने ही लीजिएगा जितना आप खा सकें। दरअसल, यह ऐसा फल है जो दो दिन में ही खराब होने लग जाता है, ऐसे में अगर आपने सस्ते के चक्कर में ज्यादा केले ले लिए तो हो सकता है आपको आधे तो ऐसे ही फेंकने पड़ जाएं।

ये भी पढ़े :

# इन कामों में भी किया जा सकता हैं फटे दूध के पानी का इस्तेमाल

# प्यार और रोमांस का माहौल बनाएगा ये फूल, लें डैकोरेशन टिप्स

# घर को रेट्रो लुक देने के लिए लें एंटिक चीजों की मदद

# राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट से मिलेगा आपके ड्राइंग रूम को डिफरेंट लुक, जानें कैसे

# अपनी किचन को दें नया लुक, लें इन चीजों की मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com