वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय ध्यान रखें इन बातो को, जिससे बनी रहे आपके कपड़ों की चमक

By: Megha Tue, 21 Aug 2018 3:21:42

वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय ध्यान रखें इन बातो को, जिससे बनी रहे आपके कपड़ों की चमक

आजकल के इस भागते दोड़ते समय में घर की महिलाओं के पास इतना समय नही होता है की वह हाथ से कपड़े धोये ऐसे में वह वाशिंग मशीन का उपयोग करती है। पहले महिलाए हाथ से कपड़े धोया करती थी, जिस वजह से किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ता था पर आजकल समय के अभाव के कारण ही वशिंग मशीन का उपयोग किया जाता है और बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वशिंग मशीन में कपड़े धोने से कभी कपड़ो का रंग खराब हो जाता है या साफ़ नही धुलते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप कपड़ो की धुलाई के साथ-साथ इनकी क्वालिटी का भी ध्यान रख सकती है। तो आइये जानते है इस बारे में...

* मशीन में कपड़े डालते समय सबसे पहले बड़े कपड़े और फिर फिर छोटे कपड़े डालें और कपड़ों की तह को खोल कर ही उसे धोएं। नहीं तो वह अच्छी तरह साफ नहीं होंगे। कपड़ों को एक-साथ डालने से वह आपस में उलझ जाएंगे। इसके अलावा इससे मशीन स्पंज भी करने लगती है और उसके फटने और मशीन में एरर आ सकता है।
* मशीन में कपड़े धोते समय डिटर्जैंट पाउडर या साबुन का इस्तेमाल कपड़ों के हिसाब से करें। ज्यादा डिटर्जैंट के इस्तेमाल से कपड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा हर मशीन की डिटर्जैंट लेने की अपनी क्षमता होती है। इसलिए अगर मशीन में 1 ढक्कन डिटर्जैंट डालने के लिए लिखा है, तो उतना ही डालें।

household tips,washing machine tips ,वशिंग मशीन


* वॉशिंग मशीन में कोई भी नया कपड़ा डालने से पहले चैक कर लें कि उस का रंग तो नहीं निकल रहा। अगर कपड़े में से रंग निकल रहा है तो उसे बाकी कपड़ों से अलग ही धोएं।

*वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय सबसे पहले डिटर्जैंट डालें और फिर कपड़े। क्योंकि कपड़ों के ऊपर डिटर्जैंट डालने से वह कपड़ों में रह जाता है और इससे कपड़ों का रंग भी उड़ जाता है।

* दाग-धब्बों वाले कपड़ों को मशीन में डालने से पहले उसे हाथों से साफ कर लें। दरअसल, वाशिंग मशीन में दाग लगे कपड़ों को सीधा डालने से निशान और गहरे हो जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com