Holi 2020 : होली खेलने से पहले इस तरह रखें त्वचा का ध्यान

By: Kratika Sat, 29 Feb 2020 5:56:20

Holi 2020 : होली खेलने से पहले इस तरह रखें त्वचा का ध्यान

रंगों और खुशियों के त्योहार होली के रंग में सराबोर होने के लिए घर से निकलने से पहले आपको त्वचा और बालों की सुरक्षा के संबंध में कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए, जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। आज हम आपको होली खेलने निकलने से पहले त्वचा की देखभाल के संबंध में कुछ सुझाव देने जा रहे हैं जो आपके खूब काम आयेंगे, जाने।

holi,holi2020,playing tips on holi,holi playing tips,skin care tips on holi,hair care tips on holi,general tips on holi,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होली 2020, होली खेलने से पहले इन बैटन का रखे ध्यान, त्वचा की देखबाल होली के दिन, बालों की देखबाल होली के दिन

- कुछ लोग होली खेलने के पहले बाल यह सोचकर नहीं धोते हैं कि रंग खेलने से बाल गंदे होने ही हैं, लेकिन पहले से गंदे बाल में रंग लगने से आपके बालों को और नुकसान पहुंच सकता है और बाल रुखे हो सकते हैं, इसलिए बाल धोकर , सुखाने के बाद बालों में अच्छी तरह से तेल लगाकर ही होली खेलने निकलें।

- होली खेलने निकलने से पहले सनस्क्रीन क्रीम लगाना नहीं भूलें, क्योंकि तेज धूप में आपकी त्वचा झुलस सकती हैं और रंग काला पड़ सकता है।

- बाजार में उपलब्ध सिंथेटिक रंगों में हानिकारक केमिकल होते है, जिससे आपकी त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए त्वचा और बालों पर अच्छे से तेल लगाएं और हो सके तो प्राकृतिक रंगों या घर पर बने रंगो से होली खेलें। कानों के पीछे, उंगिलयों के बीच में भी तेल अच्छे से लगाएं और नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाना नहीं भूलें।

holi,holi2020,playing tips on holi,holi playing tips,skin care tips on holi,hair care tips on holi,general tips on holi,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होली 2020, होली खेलने से पहले इन बैटन का रखे ध्यान, त्वचा की देखबाल होली के दिन, बालों की देखबाल होली के दिन

- शरीर के अधिकांश हिस्सों को रंगों से बचाने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, सूती रंग के ही कपड़े पहनें, क्योंकि भीगने पर सिंथेटिक कपड़े शरीर से चिपक जाते हैं और आपको उलझन महसूस हो सकती है।

- बालों को सौम्य हर्बल शैम्पू से अच्छी तरह से धोए ताकि केमिकल वाले रंग बालों से अच्छी तरह से निकल जाएं, शैम्पू के बाद बालों का रूखापन दूर करने के लिए एक मग पानी में एक नींबू का रस मिलाकर धोए या फिर बीयर से भी बाल धो सकते है, इससे आपके बाल मुलायम रहेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com