मकड़ी का जाल घर के लिए अशुभ संकेत, इन तरीकों से पाए मकड़ियों से छुटकारा
By: Priyanka Thu, 05 Dec 2019 2:40:45
घर की सीलिंग की नियमित सफाई ना होने के कारण अक्सर घर में मकड़ियों के जाले लग जाते हैं।इन्हे हटाने के लिए आमतौर पर हम केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है। इन केमिकल्स के लगातार इस्तेमाल की वजह से त्वचा में जलन और श्वसन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप नैचुरल होममेड तरीकों से मकड़ियों को खत्म करें। हम आपको बताएंगे मकड़ियों को खत्म करने के घरेलू तरीके।
सफेद सिरका और सिंघाडा
सफेद सिरके में पानी मिलाकर इस्तेमाल करें। अपने घर की दीवारों, कोनों और दरारों में इस पानी को छिड़कें।या फिर खिड़की और घर के कोनों में कुछ सिंघाड़े रख दें। आप लंबे समय तक इसे रख सकते हैं क्योंकि से खराब नहीं होते हैं। मकड़ियों को मारने का ये सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है।
खट्टे फलों के छिलके और तंबाकू
मकड़ियों को खट्टे फलों से नफरत होती है इसलिए खट्टे फलों के छिलके उस जगह पर रखें जहां अमूमन मकड़ियां रहती हैं। घर से मकड़ियों को दूर रखने का ये भी सबसे अच्छा तरीका है। मकड़ियों को तंबाकू की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। घर के कोनों और दरारों में तंबाकू के छोटे-छोटे टुकड़े रख दें।
यूकेलिप्टस तेल और पुदीना तेल
मकड़ियों को मारने का ये प्राकृतिक तरीका है। अपने घर के कोनों में यूकेलिप्टस तेल लगाएं और दराजों एवं शेल्फ में यूकेलिप्टस की पत्तियां रखें। इसके अलावा पुदीने का तेल और पानी मकड़ियों को मारने में असरकारी है। जिन जगहों पर मकड़ियां छिपी रहती हैं वहां पर पुदीने के तेल को छिड़कें।
पुदीने की चाय और नींबू का रस
पुदीने की चाय की खुशबू और स्वाद से ही मकड़ियां भाग जाती हैं। पुदीने की चाय में कपड़ा भिगोकर कोनों पर लगाएं और एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस और पानी डालें। इस लिक्विड को दरवाजों, फ्रेम, खिड़कियों के कोनों और घर के कोनों में छिड़कें।
बेकिंग सोडा और हल्दी
घर के जिन हिस्सों में मकड़ियां ज्यादा पाई जाती हैं वहां पर बेकिंग सोडा छिडक दें। इससे घर में कीड़े-मकौड़े नहीं होंगे। साथ ही 2 से 3 चम्मच हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को घर के कोनों में लगाएं। इससे मकड़ियां जल्दी आपके घर से दूर हो जाएंगी।