सर्दियों में बार-बार पोंछा लगाने का झंझट खत्म, घर को साफ़-सुथरा रखें इन 5 तरीकों से

By: Priyanka Sat, 23 Nov 2019 2:15:45

सर्दियों में बार-बार पोंछा लगाने का झंझट खत्म, घर को साफ़-सुथरा रखें इन 5 तरीकों से

सर्दियों में तेज़ हवा के कारण घर के अंदर धूल- मिट्टी ज्यादा आती है। बक्से में रखे पुराने कंबल, रजाई और ऊनी कपड़े सालभर बाद निकलते है,तो उन पर जमी धूल भी कमरे में धस फैला देती है। वहीं सर्दियों में बार-बार पोंछा लगाना भी सम्भव नहीं है। तो आइये जानते है सर्दियों में अपने घर को साफ़-सुथरा कैसे रख सकते हैं-

नियमित रूप से सफाई करें


सर्दियों में अक्सर हम सफाई करने में आलस कर जाते हैं। लेकिन सर्दियों में तेज़ हवा के कारण खिड़कियों और दरवाज़ों के शीशे जल्दी ख़राब हो जाते हैं, इसलिए इन्हें नियमित रूप से अख़बार से पोंछकर साफ़ करती रहें। फर्नीचर के कवर को समय-समय पर धूप दिखाती रहें, ताकि उनमें नमी न आने पाए।

tips to keep your home clean during winters,tips to clean home in winters,cleaning home in  winters,home decor,household tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, सर्दियों में घर को साफ रखने के तरीके

बाथरूम व मिरर की सफाई

सर्दियों में घर के वॉशबेसिन में लगे या ड्रेसिंग टेबल के मिरर भी धुंधले पड़ जाते हैं। इन्हें पहले गीले और फिर सूखे अख़बार से पोंछकर साफ़ करें। आप चाहें तो टेल्कम पाउडर छिड़ककर भी इन्हें साफ़ कर सकती हैं। ऐसा करने से मिरर फिर से साफ़ और ड्राई हो जाएंगे।बाथरूम साफ़ करने के लिए आप लेमन ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाथरूम में लगनेवाला फंगस आसानी से हट जाता है।

कारपेट और कुशन की सफाई

कारपेट, रग्स, कुशन आदि को समय-समय पर धूप दिखाती रहें। साथ ही इनकी सफ़ाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। ये गंदगी और धूल के कणों को साफ़ करके घर को स्वच्छ और परिवार को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

tips to keep your home clean during winters,tips to clean home in winters,cleaning home in  winters,home decor,household tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, सर्दियों में घर को साफ रखने के तरीके

घर को व्यवस्थित रखें

घर बिखरा न लगे, इसके लिए अलग-अलग शेप की कलरफुल केन बास्केट ख़रीद लें। घर में इधर-उधर पड़ी हुई मैगज़ीन्स, न्यूज़पेपर्स, बच्चों के खिलौने आदि को इन बास्केट में रखकर आप कम समय में घर को री-अरेंज कर सकती हैं। ख़ूबसूरत नज़र आने के साथ ही ये घर को व्यवस्थित भी बनाए रखती हैं।

वार्डरोब की सफाई

सर्दियां शुरू होते ही वॉर्डरोब से ग़ैरज़रूरी कपड़े निकालकर पैक कर दें।सर्दियों में वॉर्डरोब में रखे कपड़ों को समय-समय पर धूप दिखाती रहें। इससे उनमें नमी नहीं आएगी और किसी तरह का संक्रमण भी नहीं होगा।सर्दियों में इस्तेमाल होनेवाले कंबल, रजाई आदि की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही नमी से बचाने के लिए इन्हें धूप दिखाती रहें। ऐसा करने से एलर्जी, अस्थमा आदि से आसानी से बचा जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com