घर और गाडी के कांच को चमकाएँ इन घरेलू चीजों से

By: Hema Wed, 14 Mar 2018 1:01:20

घर और गाडी के कांच को चमकाएँ इन घरेलू चीजों से

अधिकांश देखा जाता है कि कई लोग अपने घर और गाडी के शीशों को साफ करने के लिए मेंहगें-मेंहगें प्रोडेक्टस का प्रयोग करते हैं। लेकिन जरा अपने घर में ही ध्यान दिय जाये तो हमें बहुत सी चीजें ऐसी मिल जायेंगी जिनसे भी हम आपने घर और गाडी के कॉंचों को बडी सफाई से चमका सकते हैं। अगर आप भी अपने खिडक़ी, दरवाजों, ड्रेसिंग टेबिल या फिर बाथरूम के कांच की खोई हुई चमक लौटाना चाहती है तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे है ऐसे मिरर क्लीनिंग प्रॉडेक्टड जिनके सही इस्तेमाल से कांच एक बार फिर से चमक उठेंगे।

*डिस्टिल्ड वॉटर

जब कभी भी घर और गाडी के शीशों को साफ करने की बात हो तो हार्ड वॉटर की जगह डिस्टिल्ड वॉटर यानी कि आसुत पानी ही इस्तेमाल करें। क्योंकि हार्ड पानी या फिर प्युरीफाइड पानी में मिनरल्स नहीं रहते, इसलिए कांच भी बढय़िा से साफ नहीं हो पातें। आप चाहें तो किसी भी रेग्युलर क्लिनर को भी पतला कर, उससे कांच साफ कर सकतें हैं। इससे कांच की खोई हुई चमक लौट आएगी।

household tips,house cleaning tips,car cleaning tips,things used for cleaning mirrors ,कांच की खोई हुई चमक लौटाने के उपाय,हाउसहोल्ड टिप्स

*बेकिंग सोडा से चमका सकतें हैं शीशे

कांच को चमकाते-चमकाते थक चुके है तो आपको इस समस्या से निजात दिलाएगा आपकी किचन में रखा बेकिंग सोडा। इसके लिए बहुत थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें, फिर स्पोंज या फिर मुलायम कपड़े की मदद से इसे कांच पर लगाएं। फिर एक साफ कपड़े और पानी की मदद से इसे अच्छें से साफ करें। इससे आपका कांच चमचमा उठेगा।

*सिरके से चमकाये शीशें


शीशे का अगर परफेक्ट क्लीन लुक पाना है तो सिरके से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। कांच की सफाई के लिए आप चाहे तो सफेद सिरका या फिर डिस्टिल्ड विनेगर का इस्तेमाल कर सकती है। कांच की गंदगी हटाने के लिए सिरके को एक स्प्रे बोतल में भर के गंदें हुए कांच पर स्प्रे कर, साफ करने वाले टॉवल से साफ करें।

*शेविंग क्रीम देगा कांच को नया लुक

शेविंग क्रीम अब तक सिर्फ क्लीन शेव लुक पाने के ही काम आतें थें लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यह क्रीम मल्टीपर्पज है। क्योंकि इससे आप अपने घर के कांच भी आसानी से चमका सकते है। अक्सर नहाने जाते समय बाथरूम के कांच पर धुंध सी झा जाती है। इससे बचने के लिए आप नहाने से पहले बाथरूम के कांच पर एक पतली सी लेयर शेविंग फॉम की लगा कर, मुलायम से कपड़े से साफ कर लें। इससे धुंध लम्बें समय तक नहीं टिकेगीं। असल में शेविंग फॉम से कांच पर एक प्रॉटेटिक्व लेयर चढ़ जाती है, जिससे धुंध कांच पर नहीं चढ़ती। आप चाहें तो इसे कार के विंडशील्ड और ग्लासेस पर भी आजमा कर देख सकते है।

household tips,house cleaning tips,car cleaning tips,things used for cleaning mirrors ,कांच की खोई हुई चमक लौटाने के उपाय,हाउसहोल्ड टिप्स

*क्लब सोडा

कांच को साफ करने का सबसे सस्ता और मंदा है क्लब सोडा। इसे इस्तेमाल करने के लिए क्लब सोडा को एक स्प्रे बोतल में भर लें। कांच में जहां गंदगी दिखें वहीं इसे स्प्रे कर, एक साफ कॉटन कपड़े से पोछ लें। आपका कांच बिलकुल नए कांच की माफिक चमक उठेगा।

*अखबार से चमकाऐं कांच को

अखबारए ऐसी चीज है, जिसे पढऩे के अलवा घर के बहुत से कामों में इस्तेमाल किया जाता है। इन्हीं कामों में से एक है कांच की सफाई करना। इस काम के लिए अखबार के टूकड़ें की बॉल नूमा बनाकर पानी में डिप कर कांच पर हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाएं। आप चाहें तो पानी में विनेगर भी मिला सकते है। इससे कांच बड़े आराम से साफ हो जाएगा। हालांकि अखबार से कांच साफ करना बहुत आसान है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले मौसम जांच ले, क्योंकि खराब मौसम में कई बार होता है कि पेपर और इंक क्वालिटी खराब होने से कांच पर धब्बें पड़ सकते है।
इन सारी घरेलू चीजों से आप अपने घर के शीशों को आसानी से साफ कर सकते हैं।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com