अगर घर में छिपकली का आना जाना लगा रहता है तो अपनाये ये घरेलू उपाय और पाए निजात

By: Megha Sat, 08 Sept 2018 10:50:43

अगर घर में छिपकली का आना जाना लगा रहता है तो अपनाये ये घरेलू उपाय और पाए निजात

हमारे न चाहते हुए भी घर में कई बार ऐसी चीज़े प्रवेश कर लेती है जिनसे हमे हमेशा ही खतरा बना होता है। छिपकली इन्ही में से एक है। दिवार पर चलती छिपकली को देखकर बच्चे तो डरते ही है। साथ में बडो को भी यह चिंता रहती है कि कही यह नीचे न गिर जाये। ऐसी ही वजहों से परेशान होकर व्यक्ति छिपकली को घर से बाहर निकालना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी छिपकली की समस्या से परेशान है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए है ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप छिपकली घर से बाहर निकाल सकते है, तो आइये जानते है इस बारे में.....

* कॉफी में तंबाकू पाउडर मिलाकर गेंद के आकार गोले बनाएं। अब गोलों को वहां पर रख दें जहां से छिपकली निकलती हो या छिपती हो। इन गोलों को रखने से छिपकलियां घर से दूर भाग जाती हैं।

* नेफथलीन बॉल्स को घर में रखने से छिपकलिया नहीं आती। इन गोलियों का इस्तेमाल ज्यादतर लोग वाथरूम से आने वाली स्मैल को दूर करने में इस्तेमाल करते हैं। मगर बहुत कम लोगों को पता होगा की इनको रखने से छिलकलियां मर जाती हैं।

* दीवार पर, फूलदान या जहां पर भी छिपकलियां रहती है। वहां पर मोर पंख रख दें। कुछ ही दिनों में छिपकलियां घर को खाली कर देंगी।

household tips,lizards tips,lizards rid tips,home remedies ,छिपकली, छिपकली से छुटकारा, घरेलू उपाय

* कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए पानी और काली मिर्च मिलाएं। इसको रसोई के रैक ,स्टोव के नीचे, ट्यूब लाइट कोनों और फ्रिज में स्प्रे करें। छिपकली काली मिर्च और स्प्रे की स्मैल से ही घर से दूर भाग जाएगी।

* एक स्प्रे वाली बोतल में टबैस्को सॉस के 2 चम्मच और पानी मिलाएं। इनको अच्छी तरह से हिला लें। अब इसको घर को कोनों में छिड़क दें।

* बर्फीले पानी को छिपकली पर स्‍प्रे कर दें। इससे उसको ठंडा लगेगा और वह भाग जाएगी। ऐसा हफ्तभर लगातार करें, ताकि वह घर ही छोड़ दें। पानी डालने के बाद छिपकली गिर जाएं तो उसे डस्‍टबीन में भरकर बाहर फेंक दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com