फलो के छिलकों को फैकने के बजाये, उनका उपयोग कर इस तरह सजाये अपने घर को

By: Megha Mon, 30 July 2018 1:25:56

फलो के छिलकों को फैकने के बजाये, उनका उपयोग कर इस तरह सजाये अपने घर को

फल खाने के सभी शौकीन होते है, और हो भी क्यों न सब्जियों से ज्यादा स्वाद फलो में रहता है और यह सेहत के भी फायदेमंद होते है। फलो का सेवन कर लेने के बाद हम उनके छिलकों को फैंक देते है, लेकिन इनको छिलकों को फैकने के बजाये इनका उपयोग कर सकते है घर को सजाने के लिए और साथ ही इनसे घर की साफ़ सफाई भी करना आसन होता है। तो आइये जानते है इनके बारे में....


home decorate,fruits peel,home decorate tips,household tips ,फलो के छिलकों का उपयोग,हाउसहोल्ड  टिप्स

* मौसमी के छिलके

घर के बाथरूम से लेकर वाशिंग मशीन के दाग धब्बो की सफाई में मौसमी के छिलके का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए इसके छिलकों को सुखा ले और फिर इसके पेस्ट को धब्बे वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे।

* संतरे के छिलके

संतरे के छिलके का उपयोग सिर्फ सुन्दरता बढ़ाने में नही किया जाता है। बल्कि घर को साफ़ करने के साथ साथ सजाने के काम में लिया जाता है। इसके लिए इसके छिलकों को सुखाकर पिस ले फिर इसके बाद इसे स्प्रे वाली बोतल में रखे दे, जब आपको शीशा और टेबल, धातु को साफ़ करना हो तो इस पाउडर को उस पर छिड़क दे। इनमे चमक भी आइएगी साथ ही नये से भी लगेंगे।

home decorate,fruits peel,home decorate tips,household tips ,फलो के छिलकों का उपयोग,हाउसहोल्ड  टिप्स

* निम्बू के छिलके

घर में रखे कॉपर और ब्रास के शोपीस, सींक को चमकाने, शीशे के दरवाजे, खिडकी, कपड़ो पर लगे दाग को हटाने के लिए कर सकते हैं। कूडे के डिब्बे में नींबू का टुकड़ा डालकर उसकी बदबू को दूर किया जा सकता है।


* अंडे के छिलके

सिंक में से पानी न निकले तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस उस में अंड़े के छिड़को को पिस कर सिंक की नली में छोड़ दें। इसके बाद उपर से नल चलाएं। धीरे-धीरे छिलकों की सहायता से सिंक का पाइप साफ हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com