Ganesh Chaturthi 2018 : कम मेहनत में इस तरह सजाए घर का मंदिर, मिलेगी गणपति जी की विशेष कृपा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Sept 2018 6:46:27
गणेशोत्सव के दिनों में हर भक्त अपने घर में गणपति जी की सेवा करता हैं। इसी के साथ घर में स्थित मंदिर की इस तरह सजावट करता हैं कि गणपति जी प्रसन्न होकर उन पर विशेष कृपा बरसाए। कई लोग गणेशोत्सव के दौरान घर में स्थित मंदिर में छोटी-छोटी झांकियां भी सजाते हैं, जिससे मंदिर का रूप बड़ा मनमोहक लगता हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के मंदिर की सजावट बहुत कम मेहनत में कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
* मंदिर को फूलों से सजाएं। जितने ज्यादा रंग के फूल मिल सकें, उतना अच्छा रहेगा। मंदिर के अंदर वाले हिस्से को गेंदे के पीले फूलों से सजाएं।
* रंग बिरंगे पर्दे खरीद लें। लाल, पीले, नीले या फिर गोल्डन कलर के पर्दे से मंदिर के पिछले हिस्से को ढक दें। इससे पिछला हिस्सा ढक भी जाएगा और खूबसूरत भी नजर आएगा।
* मोगरे की मालाओं को बाहरी हिस्से पर लगाएं। इससे मंदिर के चारों ओर खुशबू बनी रहेगी, वो भी लंबे समय तक।
* मंदिर की सफाई कर, निचले हिस्से पर कोई चमकीला पेपर चिपका दें। इसके बाद भगवान की मूर्तियों को साफ करके एक क्रम में लगाएं। धूप और अगरबत्ती का स्टैंड बीच में रखें। पूजा से पहले ही प्रसाद और पूजा की बाकी सामग्री को एक बड़ी पूजा थाली में सजा लें।
* गणेशोत्सव के दौरान मंदिर को फूलों की लड़ियों और गोटे से सजा सकते हैं।
* अगर जगह हो तो बिजली वाले झालर भी लगा सकते हैं।