Holi 2020 : इन तरीकों से रंग छुड़ाने में होगी आसानी, जानें और आजमाए

By: Kratika Fri, 06 Mar 2020 2:32:14

 Holi 2020 : इन तरीकों से रंग छुड़ाने में होगी आसानी, जानें और आजमाए

होली खेलने के बाद त्वचा पर लगे रंगों के गहरे निशान को हटाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में अगर होली के बाद आपको कहीं शादी-पार्टी, सामाजिक कार्यक्रम व किसी खास मौके पर जाना हो, तो रंगों से भरा हरा-पीला चेहरा आपकी सुंदरता छीन लेता है। ऐसे में होली खेलने के बाद रंग को त्वचा से हटाना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए, हम आपको होली का रंग छुड़ाने के आसान तरीके बताते हैं -

holi,holi 2020,festival of colors,tips to get rid of color,household tips,how to remove color stains ,होली, होली 2020, हाउसहोल्ड टिप्स,  रंग छुड़ाने के आसान तरीके

- बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

- मूली का रस निकालकर उसमें दूध, बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर कुछ देर तक लगाए रखने के बाद चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से भी रंग उतर जाता है।

- खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिला ले और चेहरे को इससे साफ करें। आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।

holi,holi 2020,festival of colors,tips to get rid of color,household tips,how to remove color stains ,होली, होली 2020, हाउसहोल्ड टिप्स,  रंग छुड़ाने के आसान तरीके


- जौ का आटा व बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ करें। यह स्क्रब की तरह भी कार्य करेगा और रंग छुड़ाने में मददगार होगा।

- संतरे के छिलके व मसूर की दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं। अब इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर लगाकर मसाज करें और चेहरा धो लें। आपका रंग साफ हो जायेगा और निखार भी आएगा।

- अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो, दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार कर इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें और बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं। आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com