सर्दियों में इन तरीकों से दें अपने घर को गर्माहट, मिलेगा सुकून

By: Priyanka Fri, 13 Dec 2019 3:06:35

सर्दियों में इन तरीकों से दें अपने घर को गर्माहट, मिलेगा सुकून

ठंड के इस मौसम में भले ही आप स्वेटर और जैकेट पहनकर शरीर की गर्माहट बनाये रखते हैं, लेकिन घर की दीवारें और फर्श ठंडे ही रहते हैं।सर्दियों में घरों को गर्म करने के लिए लोग हीटर और ब्लोअर का यूज करते है, लेकिन इससे सेहत को कई नुकसान भी हो सकते है। ऐसे में विंटर डैकोरेशन के कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप घर को नेचुरल तरीके से गर्म रख सकते है। इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा और घर भी गर्म हो जाएगा।

tips to feel warm in your home in winters,tips to feel warm in winters,tips to keep your home warm in winters,household tips,home decor ,सर्दियों में अपने घर में गर्माहट पाने के लिए ये करें उपाय, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

सुनिश्चित करें कि सूरज की रोशनी आपके घर के अंदर तक पहुंचे
सबसे पहले आप यह देखें कि सूरज की रोशनी आपके घर तक कहां पहुंच रही है। जैसे कि यदि आपकी बॉलकनी या खिड़की तक धूप पहुंच रही है तो दिन में यह सुनिश्चित करें कि धूप की रोशनी आपके घर के अंदर तक पहुंचे। जैसे कि आपकी खिड़की या तो खुली हो या शीशे पूरी तरह ट्रांसपेरेंट हों। अगर खिड़की पर पर्दे भी हों तो वे ट्रांसपेरेंट हों। यानी कि जब तक धूप रहती है, तब तक उसके घर के अंदर तक पहुंचने दीजिए।
कुशन

घर में मौजूद सोफा सेट और दीवान में उपयोग में लाये जाने वाले कुशन में अगर चमकीले और आरामदायक, स्पॉन्जी टेक्सटाइल का इस्तेमाल किया जाए तो ये सर्दी के मौसम के लिए सबसे उपयुक्त होगा। इसके लिए आप ऊन, फॉक्स फर या फिर मखमल के कुशन को इस्तेमाल में लाएं तो बेहतर रहेगा।

tips to feel warm in your home in winters,tips to feel warm in winters,tips to keep your home warm in winters,household tips,home decor ,सर्दियों में अपने घर में गर्माहट पाने के लिए ये करें उपाय, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

वॉलपेपर
सर्दी में गार्ड कलर के वॉल पेपर आपको गर्मी का एहसास कराते है। इसलिए सर्दियों में दीवारों को डार्क कलर के वॉल पेपर से ही सजाएं।
हवा से बचें
अगर आपके घर में कई कमरे हैं, लेकिन आप एक कमरे में ही सो रहे हैं तो बाकी कमरों के दरवाजे बंद कर लें, इससे अंदर की हीट फैलेगी नहीं और आप जिस कमरे में हैं, उस कमरे तक सिमट जाएगी। इससे आपको सर्दी कम लगेगी।
फर्श

सर्दियों में घर के फर्श भी काफी ठंडे हो जाते हैं, जिस पर नंगे पांव चलना किसी को अच्छा नहीं लगता। ठंडे फर्श पर नहीं चलें, फर्श पर रंगीन, खबूसूरत कालीन या दरी बिछाएं, जो न सिर्फ आपके पैरों को गर्म रखेंगे, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे। आप चाहें तो कमरे की दीवारों के कलर के अनुसार स्टाइलिश, रंगीन कार्पेट का चयन कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com