दिवाली विशेष- इस दिवाली यूँ करे घर की सफाई

By: Sandeep Gupta Mon, 02 Oct 2017 3:14:56

दिवाली विशेष- इस दिवाली यूँ करे घर की सफाई

साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता है पर क्या आप जानते हैं घर की हर चीज को साफ करने का अपना एक तरीका होता है। घर की हर चीज को एक ही तरीके से साफ नहीं किया जा सकता है। घर में कई तरह की चीजें होती हैं जो अलग-अलग धातुओं और मेटेरिअल से बनी होती हैं। इसी के साथ घर के कामों को लेकर अक्सर महिलाओं की शिकायत होती है कि पूरा दिन निकल जाता है, लेकिन घर के कुछ कामों को अगर स्मार्ट तरीके से किए जाएं तो घंटों का मिनटों में निपट सकता है। ऐसे में घर की सफाई करने के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें। आइये जानते हैं इनके बारे में।

# अक्सर छोटे बच्चे अपनी कॉपियों के साथ दीवारों पर भी क्रेयॉन्स चलाने से नहीं चूकते। बच्चों की शैतानी से तो हम नहीं बच सकते लेकिन अपनी दीवारें ज़रूर साफ़ कर सकते हैं। एक कटोरी में थोड़ा सा विनेगर लें और फिर एक फोम को उसमें डुबो कर अपनी दीवार साफ़ करें। क्रेयॉन्स, पेंसिल इत्यादि के निशान आसानी से चले जायेंगे।

# तांबे की चीजों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो किसी सूखे कपड़े पर कैचअप लगाकर भी तांबे की चीजों को साफ कर सकते हैं। कैचअप से रगड़ने के बाद उन चीजों को पानी से अच्छी तरह से धो लें।

# घर के डिश वॉशर में बर्तन धोने के साथ ही बच्चों के खिलौने और दूसरी प्लास्टिक के सामान को भी धो लें। इससे दूसरी चीजों में धुलाई के कामों में लगने वाला वक्त बचेगा।

# अपने हाथ और बर्तन तो हम अच्छे से धोते हैं लेकिन बेचारे वाश बेसिन और सिंक गंदे होते रहते हैं। विनेगर के इस्तेमाल से हम इन पर पड़े दाग भी हटा सकते हैं।

# अगर आपके पास एल्युमीनियम की चीजें हैं तो उन्हें साफ करने के लिए सेब के छिलकों का इस्तेमाल करें। किसी बर्तन में सेब के छिलके डालकर उबाल लें और फिर उस पानी से एल्युमीनियम की चीजों को साफ करें।

diwali special,house cleaning tips for diwali,diwali special 2017,house cleaning tips

# अगर घर में जानवर हैं तो उसके बालों की सफाई का सबसे अच्छा तरीका है कि एक गीले रबर ब्रश को हर उस जगह चला लें जहां उसके बाल झड़ते हों।

# पीतल और कांसे के बर्तन को साफ करने के लिए नीबू पर नमक छिड़ककर रगड़ें। इससे जंग लगी चीजों को भी साफ किया जा सकता है।

# घर की साफ-सफाई में अपने गैजेट्स की सफाई भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आपके फोन में शायद टॉयलेट सीट से भी ज्यादा किटाणु होते हैं और हम इसकी कभी सफाई भी नहीं करते हैं। मोबाइल, रिमोट को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि एल्कोहल वाइप्स लें और उससे इन्हें साफ करें।

# रबड़ के खिलौनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। उसके बाद साफ पानी से उन्हें धो लें। कांच की चीजों, दरवाजे और खिड़कियों के शीशे साफ करने के लिए रीठे के पानी का इस्तेमाल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com